Rajasthan

| Rajasthan SIR Scam Exposed

Last Updated:December 02, 2025, 22:16 IST

Rajasthan News : राजस्थान में SIR अभियान के नाम पर साइबर ठग तेजी से सक्रिय हो गए हैं, जो फर्जी लिंक भेजकर लोगों से निजी जानकारी और पैसे हड़प रहे हैं. डीजीपी साइबर ने चेतावनी दी है कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है और किसी भी लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें. ठग ओटीपी और आधार विवरण पूछकर फिशिंग के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. सुरक्षित रहने के लिए सिर्फ सरकारी पोर्टल और बीएलओ से संपर्क करने की सलाह दी गई है.राजस्थान में एसआईआर के नाम पर महाठगी! साइबर गिरोह कर रहा खेल, डीजीपी ने चेताया

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान का फायदा उठाकर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. डीजीपी साइबर क्राइम संजय अग्रवाल ने आमजन को आगाह किया है कि सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए फर्जी संदेश भेजकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. इन संदेशों में दावा किया जाता है कि यदि व्यक्ति तुरंत SIR फॉर्म नहीं भरेगा तो उसका वोटर कार्ड रद्द कर दिया जाएगा या उसका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा. इसी डर का फायदा उठाकर ठग लोगों से व्यक्तिगत जानकारी और पैसे हड़प रहे हैं.

डीजीपी अग्रवाल ने बताया कि ठग एक फर्जी लिंक भेजकर उसे SIR फॉर्म से जोड़ देते हैं. लिंक खोलने के बाद ठग प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर ओटीपी, आधार नंबर, व्यक्तिगत जानकारी या कथित “प्रोसेसिंग फीस” मांगते हैं. SIR प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है, लेकिन साइबर अपराधी लोगों को भ्रमित कर उनसे धन और गोपनीय जानकारी चुरा रहे हैं. यह संपूर्ण गतिविधि धोखाधड़ी और फिशिंग का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाना है.

सुरक्षित रहने के लिए 5 अहम उपाय- डीजीपी ने बताएसाइबर ठगी से बचने के लिए आमजन को निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.

1. सीधे अपने बीएलओ से मिलें: किसी भी कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें. फॉर्म भरने और जमा करने के लिए बीएलओ से संपर्क करें.2. केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें: SIR या वोटर कार्ड अपडेट के लिए सिर्फ ‘.gov.in’ या ‘eci.gov.in’ डोमेन पर भरोसा करें. प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है.3. गोपनीय जानकारी साझा न करें: कोई भी अधिकारी फोन, मैसेज या लिंक पर ओटीपी, आधार नंबर, बैंक विवरण नहीं मांगता.4. सुरक्षित URL पहचानें: किसी भी वेबसाइट पर विवरण भरने से पहले https और एड्रेस बार में लॉक आइकन अवश्य देखें.5. साइबर कैफे में सावधानी बरतें: काम पूरा होने पर हिस्ट्री, कैश डिलीट करें, ऑटो-सेव पासवर्ड न चुनें और अनिवार्य रूप से लॉगआउट करें.

ठगी हो तो तुरंत करें शिकायत
यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का प्रयास होता है तो वह तुरंत निकटतम पुलिस थाने, साइबर पुलिस स्टेशन या राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे. इसके अलावा [https://cybercrime.gov.in](https://cybercrime.gov.in) पोर्टल और साइबर हेल्प डेस्क नंबर 9256001930 एवं 9257510100 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.About the AuthorAnand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

December 02, 2025, 22:14 IST

homerajasthan

राजस्थान में एसआईआर के नाम पर महाठगी! साइबर गिरोह कर रहा खेल, डीजीपी ने चेताया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj