Rajasthan sog arrested gang running fake notes and fake gold news | देशभर में नकली नोट व नकली सोना चलाने वाला गिरोह पकड़ा, एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस विशेष ब्रांच की सूचना पर मिलिट्री इंटेलिजेंस साउथ कमांड व गुजरात क्राइम ब्रांच ने भुज में कार्रवाई की, नकली 18 लाख रुपए से अधिक और नकली डेढ़ किलो सोना बरामद
जयपुर
Updated: January 21, 2022 09:45:06 pm
मुकेश शर्मा / जयपुर। देशभर में नकली नोट और नकली सोना चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस विशेष ब्रांच की सूचना पर मिलिट्री इंटेलिजेंस साउथ कमांड व गुजरात क्राइम ब्रांच ने भुज में आरोपियों को पकड़ा और उनसे 18 लाख रुपए से अधिक नकली नोट और डेढ़ किलो नकली सोने के 15 बिस्किट बरामद किए।

गिरोह देशभर में नकली नोट व नकली सोने की आपूर्ति करने के लिए सोशल मीडिया पर सेना के जवानों की प्रोफाइल उपयोग में लेता था। राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस कुछ माह से गिरोह की सूचना एकत्र करने में जुटी थी। कुछ दिन पहले ही गिरोह के संबंध में पुख्ता सूचना मिली थी।
सोशल मीडिया पर ग्राहक तलाशता गिरोह नकली नोट छापना, नकली सोना बनाकर उन्हें बाजार में चलाने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स और सेना के जवानों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर अवैध ग्राहकों की तलाश कर सप्लाई कर रहा था। आरोपी गोल्ड टेस्टिंग हॉलमार्क लेबोरेटरी समेत कई तकनीकी साधनों के जरिए नकली नोट तैयार कर रहे थे। क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार, यह पाया गया कि यह राष्ट्रविरोधी तत्व राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और भारत के कई अन्य राज्यों के क्षेत्रों में अत्यधिक सक्रिय था। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
आरोपियों से यह बरामद – 9 मोबाइल – 1 जीप – एक कार – नकली सोने के 15 बिस्किट (प्रत्येक में 100 ग्राम) – नकली मुद्रा – 69 बंडल (करोड़ में)
– लोहे के सरिए और तलवारें – 50 हजार असली नोट – 100, 200 और 500 के थे नकली नोट इनको किया गिरफ्तार भुज निवासी हाजी वलीमद (48), अकबर अलीमद (26), दिलावर वलीमद (37) और कच्छ निवासी जावेद (29) को गिरफ्तार किया। इसके अलावा भुज निवासी अमीनाबेन (40) को गिरफ्तार किया।
अगली खबर