Rajasthan Special: रेगिस्तान के जहाज ऊंट का श्रृंगार और आभूषण, दूल्हे की तरह खास है ठाट-बाट, पशु मेले में हाई डिमांड

Last Updated:April 02, 2025, 20:36 IST
Rajasthan Special: राजस्थान में ऊंटों को दूल्हे की भांति सजाया जाता है.खास बात यह है कि पशुपालक समय-समय पर ऊंट की दाढ़ी-मूंछ भी संवारते हैं और उसके बालों पर अलग-अलग तरह के रंगों का उपयोग करते हैं, जिससे उसकी खू…और पढ़ेंX
रेगिस्तान का जहाज ऊंट
हाइलाइट्स
राजस्थान में ऊंटों को दूल्हे की तरह सजाया जाता हैऊंट के आभूषण पशु मेलों में बड़ी डिमांड में होते हैंऊंट के आभूषणों की कीमत 60 से 6000 रुपये तक होती है
करौली. रेगिस्तान के जहाज ऊंट के भी कई प्रकार के आभूषण होते हैं. यह आभूषण न केवल ऊंट की शक्ल-सूरत को निखारते हैं, बल्कि उसकी खूबसूरती में चार-चांद भी लगाते हैं. जिस प्रकार महिलाओं के गहने उनकी सुंदरता को बढ़ाते हैं, ठीक उसी प्रकार ऊंट के विभिन्न प्रकार के आभूषण उसकी शोभा को और भी आकर्षक बना देते हैं. राजस्थान के ऊंट पालकों का मानना है कि आभूषणों के बिना रेगिस्तान के जहाज का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. ऊंट के श्रृंगार में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उसके दर्जनों प्रकार के गहनों की होती है.
दूल्हे की भांति सजाते हैं ऊंट राजस्थान में ऊंटों को दूल्हे की भांति सजाया जाता है.खास बात यह है कि पशुपालक समय-समय पर ऊंट की दाढ़ी-मूंछ भी संवारते हैं और उसके बालों पर अलग-अलग तरह के रंगों का उपयोग करते हैं, जिससे उसकी खूबसूरती में और अधिक निखार आता है.इतना ही नहीं, पशुपालक ऊंट के मुंह और गर्दन को और भी आकर्षक बनाने के लिए इन दोनों जगहों सहित शरीर के कई हिस्सों पर मेहंदी की खास छाप भी लगाते हैं.
ऊंट के श्रृंगार से जुड़े आभूषण की पशु मेलों में बड़ी डिमांड ऊंट के श्रृंगार से जुड़े आभूषण मुख्य रूप से राजस्थान के पशु मेलों में बड़ी मात्रा में बिकते हैं. खासतौर पर करौली में भरने वाले महाशिवरात्रि पशु मेले में ऊंट के आभूषण ही पशुपालकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होते हैं.
ऊंट के लगभग 20 प्रकार के प्रमुख आभूषण महाशिवरात्रि पशु मेले में हर साल ऊंट के आभूषण बेचने वाले व्यापारी लालू प्रसाद पटवा बताते हैं कि ऊंट के कई प्रकार के आभूषण होते हैं. इनमें प्रमुख हैं गुरवान, मोहरा, बेलचा और श्रृंगारइनके अलावा, ऊंट के पांव और गले में घुंघरू, नाक का फूल, झूल, पीठ पर जाल और गर्दन में गजरा भी पहनाया जाता है. ये सभी ऊंट के खास आभूषणों के नाम हैं. कुल मिलाकर, ऊंट के लगभग 20 प्रकार के आभूषण होते हैं.
नायलॉन की रस्सी और कपड़ों से होते हैं तैयार ऊंट के आभूषणों के कारीगर लालू प्रसाद ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि ऊंट के जेवर, झूल और पीठ पर पहनाए जाने वाले जाल उसकी खूबसूरती को सबसे ज्यादा बढ़ाते हैं. ये सभी आभूषण लकड़ी, नायलॉन की रस्सी और कपड़ों से हाथों से तैयार किए जाते हैं.
पीठ पर पहनाया जाने वाला जाल सबसे महंगाऊंट के आभूषणों की कीमत 60 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक होती है. इनमें सबसे सस्ता आभूषण नाक की गुरवान होती है, जबकि सबसे महंगा आभूषण ऊंट की पीठ पर पहनाया जाने वाला जाल होता है.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 20:36 IST
homerajasthan
रेगिस्तान के जहाज ऊंट का श्रृंगार और आभूषण, दूल्हे की तरह खास है ठाट-बाट