Rajasthan

Rajasthan : नवरात्र में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें स्टॉपेज-किराया – Train number 09603 to be run between Udaipur city and Shri Mata Vaishno Devi Katra by NWR check timing fare route and stoppage Indian railways

उदयपुर. शारदीय नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी- श्रीमाता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगी. इस ट्रेन का फायदा श्रद्धालुओं को मिलेगा. 09603 स्पेशल ट्रेन उदयपुर-जयपुर, सीकर होते हुए लोहरू के रास्ते माता वैष्णो देवी जाएगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, ट्रेन नंबर 09603 उदयपुर सिटी -श्रीमाता वैष्णो देवी बुधवार को उदयपुर सिटी से 01:50 बजे रवाना होगी. सुबह 05:35 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी और 5:40 बजे आगे के लिए रवानी होगी. 05:52 बजे मांडल पहुंचेगी. अगले दिन गुरुवार सुबह 05:50 बजे वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09604 माता वैष्णो देवी कटरा – उदयपुर सिटी स्पेश्ल ट्रेन 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन वैष्णो देवी कटरा से गुरुवार को 10:50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शुक्रवार सुबह 09:44 बजे मांडल, 10:20 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी. दिन में 01:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनराणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, सुरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी स्टेशन पर ठहराव होगा.

किराए की बात करें आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उदयपुर सिटी से माता वैष्णो देवी कटरा का स्लीपर का प्रति व्यक्ति किराया 725 रुपये होगा, वहीं इकोनॉमी श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 1780 रुपये, थर्ड एसी का प्रति व्यक्ति किराया 1880 रुपये और सेकंड एसी का किराया 2600 रुपये प्रति यात्री होगा. रिजर्वेशन की बात करें तो इकोनॉमी, थर्ड एसी और सेकंड एसी में कन्फर्म टिकट उपलब्ध हैं.

Tags: Indian Railways, Rajasthan news, Udaipur news

FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 16:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj