100% शिक्षित राज्य बनने की दिशा में राजस्थान, शुरू हुआ डिजिटल प्रवेशोत्सव अभियान, शिक्षा विभाग की बड़ी पहल

Last Updated:April 23, 2025, 13:17 IST
राजस्थान में ‘डिजिटल प्रवेशोत्सव’ अभियान के तहत शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ने के लिए डिजिटल एप के माध्यम से सर्वे करेगा. यह अभियान दो चरणों में संचा…और पढ़ें
सरकारी स्कूलों में डिजिटल प्रवेशोत्सव दो चरणों में…
सोनाली भाटी/जालौर- राजस्थान में इस वर्ष भी ‘डिजिटल प्रवेशोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि और बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है. यह कार्यक्रम ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ के तहत संचालित होगा और इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा.
बच्चों को स्कूल से जोड़ना और ठहराव सुनिश्चित करनाइस पहल का प्रमुख उद्देश्य 3 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बालकों को स्कूलों से जोड़ना और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय भेजना है. साथ ही, शिक्षा के इस महत्वपूर्ण चरण में बच्चों का शत-प्रतिशत ठहराव सुनिश्चित करना भी इस कार्यक्रम का अहम हिस्सा है.
डिजिटल एप से होगा बच्चों का सर्वेइस वर्ष ‘डिजिटल प्रवेशोत्सव एप’ की शुरुआत की जाएगी, जिसका शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इस एप के माध्यम से प्रत्येक गांव, ढाणी और बस्ती में जाकर शिक्षा से वंचित बच्चों का सर्वे किया जाएगा और उनका डेटा एप में दर्ज किया जाएगा. इस डेटा को पंचायत, जिला, मंडल और राज्य स्तर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि शिक्षा से बाहर और ड्रॉपआउट बच्चों को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके.
दो चरणों में होगा अभियान का संचालनप्रवेशोत्सव कार्यक्रम को दो चरणों में संचालित किया जाएगा. पहला चरण 16 मई तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 1 जुलाई से 18 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक शनिवार को अभियान की प्रगति की समीक्षा की जाएगी, ताकि समय रहते जरूरी सुधार किए जा सकें.
गांव-गांव में सर्वे से होगा शिक्षा का विस्तारइस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए स्कूल विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी), पूर्व विद्यार्थी परिषद, अभिभावक-शिक्षक परिषद और अध्ययनरत विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. इन सभी के सहयोग से गांव-गांव में प्रचार-प्रसार किया जाएगा और योग्य बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए प्रेरित किया जाएगा.
सामूहिक प्रयासों से शिक्षा में सुधार की ओरशिक्षा विभाग का मानना है कि सामूहिक प्रयासों से ही राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और पहुंच को सशक्त किया जा सकता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान को पूर्ण शिक्षित राज्य बनाना है, और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 13:17 IST
homerajasthan
100% शिक्षित राज्य बनने की दिशा में राजस्थान, शुरू हुआ डिजिटल प्रवेशोत्सव…