राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड 2025 मुख्य परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू.

Last Updated:March 29, 2025, 12:59 IST
Education news:राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर की ओर से साल 2025 की मुख्य परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. प्रदेश भर के करीबन सभी जिला और उपखंड मुख्यालयों पर होने वाली ये परीक्षाएं 16 मई तक आयोजित होंगी.
गर्मी की छुट्टियों के बाद होंगे ओपन बोर्ड के एग्जाम.
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर की ओर से साल 2025 की मुख्य परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. प्रदेश भर के करीबन सभी जिला और उपखंड मुख्यालयों पर होने वाली ये परीक्षाएं 16 मई तक आयोजित होंगी. इस साल बीते वर्ष की तुलना में यह परीक्षाएं करीबन 2 माह पहले शुरू की जा रही हैं.
पिछले साल इन परीक्षाओं का आयोजन ग्रीष्मावकाश के पश्चात किया गया था जबकि इस साल के पेपर गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही शुरू हो रहे हैं. दोनों कक्षाओं के लिए राज्य भर में करीबन सवा लाख जबकि जिले भर में तकरीबन 3 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत है. 9वीं और 11वीं के पेपर भी इसी अवधि में साथ-साथ चलेंगे. जिन्हें एक साथ आयोजित करवाना स्कूलों के लिए चुनौती रहेगा.
2 दिन दो पारी में आयोजनबोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं के लिए अधिकांशतः एक ही पारी में पेपर आयोजित होंगे. अंग्रेजी साहित्य और कृषि जीव विज्ञान के पेपर पहली पारी में भी आयोजित किए जाएंगे. 10 और 12 मई को होंगे. ज्यादातर विषयों की परीक्षा अवधि 3 घंटे रहेगी.
फैक्ट फाइलपरीक्षा प्रारम्भ होगी 21, अप्रेलपरीक्षा समाप्त 16, मईपहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक दूसरी पारी- दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक.
First Published :
March 29, 2025, 12:59 IST
homecareer
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड जयपुर की ओर से साल 2025 की मुख्य परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. प्रदेश भर के करीबन सभी जिला और उपखंड मुख्यालयों पर होने वाली ये परीक्षाएं 16 मई तक आयोजित होंगी.