Rajasthan students dream of studying abroad will now be fulfilled

अंकित राजपूत/जयपुर. राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है, बल्कि उनके विदेश जाकर दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज और संस्थानों में पढ़ने के सपने जल्द ही साकार हो सकेंगे, आपको बता दें राजस्थान सरकार की ओर से विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत अब राजस्थान के 300 बच्चे हर साल विदेश में फ्री पढ़ाई कर सकेंगे, साथ ही 200 स्टूडेंट्स को देश के नामी संस्थानों पढ़ने का मौका मिलेगा.
विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में संशोधन किया गया हैं, जिसके तहत प्रदेश के स्टूडेंट्स को ये अवसर मिलेंगे. काफी समय से विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना को बंद करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब यह योजना बंद नहीं होगी बल्कि राज्य के स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा. इस योजना से अब गांव और ढाणियों में रहने वाले जरूरतमंद और होनहार स्टूडेंट्स को बेहतर फ्री एजुकेशन मिलेंगी.
500 प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभआपको बता दें पहले इस योजना का नाम राजीव गांधी के नाम पर था जिसे बदलकर स्वामी विवेकानंद के नाम पर कर दिया गया. इस योजना में पहले स्टूडेंट्स के लिए पढ़ने के लिए सिर्फ विदेश की यूनिवर्सिटी शामिल थी लेकिन अब इसमें देश की टॉप 50 यूनिवर्सिटी को भी शामिल किया जा चुका है. पहले सिर्फ 200 स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलता था लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाकर 500 कर दी गई है जो प्रदेश के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है.
इन बच्चों को मिलेगा योजना का लाभइस योजना के तहत उन स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम हैं. उन स्टूडेंट्स को 50 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप और साथ में विदेश में रहने के लिए 1 लाख रुपए हर महीने दिए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना आय 8 से 25 लाख हैं उन स्टूडेंट्स को 42 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप और पचास हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे, साथ ही जिन स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना आय 25 लाख से ऊपर हैं उन स्टूडेंट्स को योजना के तहत 34 लाख रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी और विदेश में रहने का कोई खर्च नहीं दिया जाएगा.
Tags: Career Tips, Education news, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 13:05 IST