Rajasthan

Rajasthan then Mirza Ismail MI Road name will be changed to Maharaja Surajmal Road Know why such discussion started? | … तो मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदल कर होगा महाराजा सूरजमल रोड! जानें क्यों होने लगी ऐसी चर्चा?

MI Road Name will be Changed : जयपुर में अचानक मिर्जा इस्माइल रोड का नाम बदल कर महाराजा सूरजमल करने की चर्चा शुरू हो गई। क्या एमआइ रोड का नाम बदलेगा, आखिर हर जुबां कैसे चढ़ा यह सवाल?

महाराजा सूरजमल की 260वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को अजमेर रोड स्थित एक गार्डन में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा महाराजा सूरजमल देश के लिए ज्योतिपुंज हैं, जिनके प्रकाश में हम सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि महाराजा सूरजमल के कार्यों और सिद्धान्तों के अनुरूप समाज के कमजोर तबके को सशक्त बनाया जाए। महाराजा सूरजमल न्यायप्रिय शासक रहे। अचानक एक बड़े मुद्दे को लेकर समारोह का माहौल गरम हो गया। महासभा की ओर से मिर्जा इस्माइल (एमआइ रोड) रोड का नाम बदलकर महाराजा सूरजमल के नाम पर रखने सहित कई मांग की। महासभा के प्रदेश प्रवक्ता किशोर गोलाडा ने दावा किया कि सीएम ने इस बारे में सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

इसके अलावा एनआरआइ सर्कल का नाम महाराज सूरजमल जाट पर रखने, पांच बत्ती चौराहे पर सूरजमल की मूर्ति स्थापित करने की भी मांग रखी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भैरू राम डागर सहित महासभा के अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

नाम बदलने का दौर हुआ शुरू

राजस्थान में सरकार बदल गई है। राजस्थान की सत्ता पर भाजपा काबिज हो गई है। इसके साथ अब नाम बदलने का दौर शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत हो गई है। भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत कई प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने के बाद अब राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को बंद कर दिया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय ने सोमवार को 31 दिसंबर 2023 से इस कार्यक्रम को समाप्त किए जाने का आदेश जारी किए हैं। अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2021-22 में इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। अब चर्चा में है कि इंदिरा रसोई का नाम बदला जाएगा। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय इस योजना का नाम अन्नपूर्णा रसोई था, जिसे गहलोत सरकार ने बदलकर इंदिरा रसोई योजना कर दिया था। ऐसे में चर्चा है कि रसोई का नाम बदलकर दोबारा अन्नपूर्णा रसोई किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल शर्मा का वादा, राजस्थान में कोई भी योजना नहीं होगी बंद पर बेहतर होगी

एमआइ रोड के बारे में जानें

जयपुर शहर का जन्म 18 नवंबर 1727 को हुआ था। यह अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यह गुलाबी शहर महाराजा जय सिंह की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। पर कम ही लोग जानते हैं कि जयपुर की सूरत बदलने में दीवान मिर्जा इस्माइल की अहम भूमिका थी। इन्हीं के नाम पर जयपुर शहर की व्यस्ततम सड़क का नाम एमआई रोड रखा गया है। एमआई रोड की वास्तुकला इतनी खूबसूरत है कि आप इसपर मुग्ध हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें

Video : अशोक गहलोत की RGHS-Chiranjeevi Yojana पर सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj