Rajasthan
Rajasthan Titar Singh from Sri Ganganagar letter to PM Modi viral | 31 चुनावों में ज़मानत जप्त- अब 32वें को तैयार, राजस्थान के तितर सिंह फिर चर्चा में, पीएम मोदी को लिखा ‘दिलचस्प’ पत्र
जयपुरPublished: May 03, 2023 12:23:37 pm
Rajasthan Assembly Election : फिर चर्चा में श्रीगंगानगर के सरदार तितर सिंह, हर बार मिली हार- अबकी बार फिर तैयार, नहीं कम हो रहा चुनाव लड़ने का जूनून, 31 बार लड़ा चुनाव- हर बार ज़मानत जप्त, पीएम मोदी को लिखा पत्र- बताई अपनी स्थिति, प्रधानमंत्री से कर डाली 6 ‘दिलचस्प’ मांगें, सोशल मीडिया पर पत्र होने लगा वायरल
जयपुर।
राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी 80 वर्षीय सरदार तितर सिंह ने रेकॉर्ड 32वीं बार भी विधासभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कई ऐसी मांगें कर डाली हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका प्रधानमंत्री को लिखा दिलचस्प पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।