Rajasthan today 6900 petrol pumps closed indefinitely time government worried | प्रदेश में आज से 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद, सरकार चिंतित

Petrol Pumps Closed : खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ VAT कम करने के लिए हुई वार्ता विफल हो गई। जिसके बाद शनिवार से राजस्थान में 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिए गए हैं।
अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय वापस लेना चाहिए – खाचरियावास
उधर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा केन्द्र की एक्साइज डयूटी के कारण पेट्रोल-डीजल राज्य में मंहगे बिक रहे हैं। केंद्र सरकार एक्साईज डयूटी कम करे। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांगों पर सरकार विचार करेगी। जनहित में पेट्रोल पंपों का अनिश्चितकालीन बंद का निर्णय वापस लेना चाहिए।
कॉल ड्रॉप ने खोली कम्पनियों की पोल, लाखों मोबाइल उपभोक्ता परेशान, जानें कब तक मिलेगा सबको 5G
दो दिन रही सांकेतिक हड़ताल
राजस्थान में 13 सितम्बर और 14 सितम्बर को पेट्रोल पम्प बंद रहे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार को समझाने के लिए सांकेतिक रुप से हड़ताल की थी। यह ऐलान किया था कि अगर हमारी मांगें पूरी न हुई तो 15 सितम्बर से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू हो जाएगी।
अधिक वैट के खिलाफ पेट्रोल पंप इस दिन से अनिश्चितकाल के लिए रहेंगे बंद, एसोसिएशन का एलान