Rajasthan Today News. आगजनी. हादसे. BJP मीटिंग और Indigo Flight Crisis . Rajasthan Latest Updates.

Rajasthan News Live: अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में चल रहे कल्चरल इवेंट (29 नवंबर से 7 दिसंबर) के दौरान एक बड़ी घटना हुई. शुक्रवार रात फैशन शो के आयोजन के बीच मध्य रात्रि अज्ञात लोगों ने साउंड सिस्टम में आग लगा दी. पीड़ित साउंड मालिक की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत दी गई है. जानकारी के अनुसार, रात्रि में झगड़े के बाद आग लगाई गई, जिससे करीब 12 से 13 लाख रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
बारां: ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत, 2 की दर्दनाक मौतकोतवाली थानाक्षेत्र के मंडोला के पास भीषण हादसा हो गया. तेज रफ़्तार ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कोटा रैफ़र किया गया है.
शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण): कार पलटने से 3 घायलशाहपुरा (जयपुर ग्रामीण) में एक अनियंत्रित कार हाइवे पर पलटी. कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार 3 लोगों को चोटें आईं. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को शाहपुरा के हाइवे स्थित सारण धर्मकाँटे के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जयपुर: मुख्यमंत्री आवास पर आज बीजेपी संगठनात्मक बैठकों का दौरमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर आज बीजेपी की संगठनात्मक बैठकों का दौर चलेगा. मुख्यमंत्री आज तीन संभागों (कोटा, जोधपुर और जयपुर) की संगठनात्मक बैठकें लेंगे.
सुबह 10 बजे: कोटा संभाग की बैठक
दोपहर 1 बजे: जोधपुर संभाग की बैठक
दोपहर 3 बजे: जयपुर संभाग की बैठक इन बैठकों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में मंडल अध्यक्ष, संबंधित ज़िला अध्यक्ष और ज़िलों में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. इससे पहले अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर संभाग की बैठकें हो चुकी हैं.
जयपुर: चैन स्नैचर्स पर पुलिस की बड़ी कार्रवाईजयपुर पुलिस ने चैन स्नैचर्स के ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर पूरे जयपुर जिले में अभियान चलाया. सुबह-सुबह 149 जगहों पर एकसाथ रेड डालकर बदमाशों के ख़िलाफ़ दबिश दी गई. यह स्पेशल ऑपरेशन चैन स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए किया गया. कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और कई को हिरासत में लिए जाने की जानकारी है.
जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक मॉर्निंग वॉक पर निकलेमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह-सुबह अचानक बिना सूचना जवाहर सर्किल गार्डन मॉर्निंग वॉक के लिए पहुँचे. वह बहुत ही कम सुरक्षा और प्रोटोकॉल को तोड़कर पहुँचे, यहाँ तक कि उनके लिए रूट भी नहीं लिया गया. मुख्यमंत्री पद संभालने से पहले वह अक्सर यहीं मॉर्निंग वॉक किया करते थे.
आज वह पुराने दोस्तों जैसे डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी, शहर उपाध्यक्ष नवरत्न नराणीया और मनोज पांडेय के साथ आनंद लेते दिखे.
मुख्यमंत्री के मॉर्निंग वॉक के दो उद्देश्य हैं: एक ‘फ़िट राजस्थान’ का संदेश देना और दूसरा आम जन से मुलाक़ात और ‘रामा श्यामा’ करना.
इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉकर्स और आम जनता से संवाद भी किया.
जयपुर एयरपोर्ट: इंडिगो की 6 फ्लाइट्स आज भी रद्दजयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानों का संकट थम नहीं रहा है और आज भी कई फ़्लाइट्स रद्द हुई हैं. क्रू संकट के बीच इंडिगो का फ़्लाइट शिड्यूल पटरी पर नहीं आ पा रहा है.
इंडिगो की सुबह 5:35 बजे बेंगलुरु की फ़्लाइट 6E-839 रद्द.
इंडिगो की सुबह 6:10 बजे हैदराबाद की फ़्लाइट 6E-752 रद्द.
इंडिगो की सुबह 6:40 बजे गुवाहाटी की फ़्लाइट 6E-748 रद्द.
इंडिगो की सुबह 7:20 बजे मुंबई की फ़्लाइट 6E-6592 रद्द.
इंडिगो की सुबह 7:35 बजे कोलकाता की फ़्लाइट 6E-207 रद्द.
इंडिगो की सुबह 11 बजे कोलकाता की फ़्लाइट 6E-6568 रद्द.



