Rajasthan Today Top News Live | दौसा हाईवे हादसा और बानसूर पुलिस कार्रवाई

Rajasthan News Live: दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. नेशनल हाईवे 21 पर सीकरी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि मृतक का शव अभी भी ट्रेलर के टायर के नीचे फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है और एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया है. पुलिस शव को निकालने और यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटी है.
जोधपुर – सड़क हादसाजोधपुर के बावड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर रातड़ी फांटा के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. नागौर से जोधपुर जा रही एक एंबुलेंस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान महबूब अली (60) और शहीदा के रूप में हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. सूचना पर खेड़ापा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
जोधपुर – कबाड़ गोदाम में आगजोधपुर में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल टीम राहत कार्य में जुटी थी. इसी दौरान एक दमकलकर्मी आग बुझाते समय बिल्डिंग की बालकनी से गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. घायल दमकलकर्मी को तुरंत इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
उदयपुर में खातेशुदा प्लॉट से कब्जा हटाया, एक गिरफ्तारउदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खातेशुदा प्लॉट पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया है. झरनों की सराय इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा प्लॉट पर कंटेनर रखकर कब्जा किया गया था. पीड़िता ने मामले को लेकर एसपी से शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त कर लिया. कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
बानसूर (कोटपूतली): लूट के मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी, 10-10 हजारी इनामी गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की बानसूर पुलिस को लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है. DST और बानसूर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों, विकास और गोलू को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों पर पुलिस द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
अरावली खनन पर रोक: “पाप कांग्रेस के, निर्णय केंद्र का” – मदन राठौड़अरावली क्षेत्र में खनन पर लगी रोक के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरावली में अवैध और अनियंत्रित खनन के ‘पाप’ कांग्रेस शासन के समय के हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगाकर एक बहुत अच्छा और स्वागत योग्य निर्णय लिया है.
टोंक: कड़ाके की ठंड का सितम, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिराटोंक जिले में सर्दी का असर लगातार तेज होता जा रहा है. हालांकि, आज लोगों को कोहरे से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन गलन बरकरार है. आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां होने के कारण स्कूली बच्चों को इस कड़ाके की ठंड से बड़ी राहत मिली है.
चित्तौड़गढ़: सांसद खेल महाकुम्भ का भव्य समापन आज, कपिल देव होंगे मुख्य अतिथिचित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज सांसद खेल महाकुम्भ का समापन समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव शिरकत करेंगे. समारोह के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा.
जोधपुर: कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबारजोधपुर के कबीर नगर इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गोदाम में पुराने टायर भारी मात्रा में जमा थे, जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. धुएं का गुबार 3 से 4 किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता है. दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन आग पर काबू पाने के निरंतर प्रयास कर रहे हैं.
बाड़मेर: नशे के खिलाफ पुलिस और ANTF की बड़ी सर्जिकल स्ट्राइकसरहदी जिले बाड़मेर में नशे के खिलाफ ANTF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. सेंट पॉल स्कूल और दान जी होदी क्षेत्र में दी गई दबिश के दौरान हजारों नशीली टेबलेट्स बरामद की गई हैं. पुलिस ने दो युवकों को दस्तयाब किया है. बाड़मेर में हाल ही में पकड़ी गई तीन एमडी ड्रग्स फैक्ट्रियों के बाद इस बड़ी कार्रवाई ने नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है.
पुष्कर (अजमेर): अनियंत्रित होकर पलटी प्राइवेट बस, 20 से ज्यादा यात्री घायलपुष्कर के पास ग्राम किशनपुरा पेट्रोल पंप मोड़ पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस गोविंदगढ़ से सवारियां भरकर पुष्कर की ओर आ रही थी, जिसमें ज्यादातर मजदूर सवार थे. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए पुष्कर अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अजमेर के जेएलएन (JLN) अस्पताल रेफर किया गया है.
जयपुर: एमडी ड्रग्स तस्करी का मुख्य सरगना नाइजीरियन नागरिक हेनरी गिरफ्तारराजधानी जयपुर में ड्रग तस्करी के खिलाफ CST (क्राइम स्पेशल टीम) को बड़ी सफलता मिली है. स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश के सुपरविजन में पुलिस ने नाइजीरियन नागरिक हेनरी डिटेंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी को जयपुर में एमडी नशे की सप्लाई करने वाली नाइजीरियन गैंग का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. पुलिस अब उससे गैंग के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है.



