Rajasthan Today Top News | राजस्थान की आज की बड़ी खबरें

Rajasthan News Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज बिहार दौरे पर रहेंगे और पटना में शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. वे कुछ ही देर में जयपुर से रवाना होंगे और सुबह 08:55 बजे पटना एयरपोर्ट पहुँचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:00 बजे से 01:00 बजे तक गांधी मैदान, पटना में आयोजित होगा.
राजस्थान में मौसम और ठंड गुलाबी शहर जयपुर में ठंड बढ़ने लगी है, जहाँ आज सुबह का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. श्रीगंगानगर का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. माउंट आबू में गुरु शिखर के मैदानी इलाके का तापमान जमाव बिंदु पर पहुँचने से ओस की बूँदें बर्फ में बदल गई हैं. आने वाले 5 दिनों में तापमान और गिरने की आशंका है.
सिंधी कैम्प पर अवैध वाहनों की समस्याआरटीओ प्रथम से खबर है कि सिंधी कैम्प स्थित रोडवेज डिपो प्रभारी ने आरटीओ को पत्र लिखकर अनाधिकृत वाहनों पर रोकथाम लगाने की मांग की है. बिना परमिट के चल रहे इन वाहनों से राजस्व की हानि हो रही है और हादसों की आशंका बढ़ रही है. सिंधी कैम्प नो पार्किंग ज़ोन घोषित होने के बावजूद यहाँ वाहनों की लंबी क़तार लगी रहती है. ऐसे वाहनों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हनुमानगढ़ में शांतिपूर्ण माहौलटिब्बी के राठी खेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण विरोध मामले में आज तीसरे दिन माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है. प्रशासन ने दो दिन बाद रात्रि को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है. एहतियात के तौर पर टिब्बी में कई अधिकारियों सहित करीब 500 जवानों का भारी पुलिस जाब्ता तैनात है.
चौमूं (जयपुर ग्रामीण) में सड़क दुर्घटनाचौमूं क्षेत्र के NH-52 स्थित टाटियावास टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस बाइक को दूर तक घसीटती ले गई. इस हादसे में बाइक सवार 2 जने घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
करौली में हृदय गति रुकने से व्याख्याता की मौतहिंडौन सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत इतिहास विषय के व्याख्याता संत राज सैनी की देर रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई. वे एसआईआर में सुपरवाइजर का कार्य कर रहे थे और हिंडौन के करसौली गांव निवासी थे.
माउंट आबू से इसरो-PRL की वैज्ञानिक उपलब्धिमाउंट आबू से इसरो-PRL के वैज्ञानिकों ने इंटरस्टेलर धूमकेतु 3I/ATLAS का 12 से 15 नवंबर तक 1.2 मीटर टेलीस्कोप से सफल अवलोकन किया है. स्पेक्ट्रोस्कोपी में CN, C₂, और C₃ गैसों की उत्सर्जन रेखाएं दर्ज की गईं, और इसे ‘टिपिकल कॉमेट’ श्रेणी में रखा गया है.
जोधपुर में सूने मकान में चोरीजोधपुर की शिक्षक कॉलोनी गली नंबर 7 में सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई. मकान मालिक महाराष्ट्र गए हुए थे, तभी चोरों ने मौका पाकर करीब ढाई लाख नकद, 4-5 तोला सोना और लगभग 25 तोला चांदी चोरी कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कुछ दिन पहले गली नंबर 3 में भी इसी तरह की चोरी हो चुकी है.
कोटा में चलती ट्रेन में गहने बरामदकोटा में चलती ट्रेन में टीटीई रूपचंद मीणा को एक लावारिस ट्रॉली बैग मिला. बैग से 10 लाख के गहने सहित 50 हजार नकद बरामद हुए. टीटीई ने यह बैग आरपीएफ को सौंप दिया है, जो अब बैग मालिक की तलाश में जुटी है.
भीलवाड़ा में फायरिंग और लूट का प्रयासभीलवाड़ा के रायला क्षेत्र में मॉडल मिल के पास बदमाशों ने बाइक सवार मानसिंह को रोकने के बाद लूटने की कोशिश की. मानसिंह के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को जिला अस्पताल से उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है. रायला पुलिस ने एडिशनल एसपी राजेश आर्य के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
10 साल से पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ी, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश
परिवहन विभाग ने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में बड़ा बदलाव किया है, नए आदेशों के अनुसार अब 10 साल से अधिक पुराने कमर्शियल वाहनों पर हर साल बढ़ी हुई फिटनेस फीस वसूली जाएगी। 10 साल तक के मध्यम मोटर वाहनों की फिटनेस फीस 1200 रुपए तय की गई है. 11 से 13 वर्ष पुराने वाहनों के लिए यह फीस 2000 रुपए होगी. 14 से 15 वर्ष पुराने वाहनों की फिटनेस के लिए 6000 रुपए, 16 से 20 वर्ष पुराने वाहनों के लिए 11,300 रुपए और 20 साल से अधिक पुराने मध्यम मोटर वाहनों के लिए 22,600 रुपए फीस देनी होगी. भारी मोटर वाहनों के लिए भी वही स्लैब लागू किया गया है — 10 साल तक 1200 रुपए, 11 से 13 साल तक 2000 रुपए, 14 से 15 साल की अवधि में 6000 रुपए, 16 से 20 साल पुराने वाहनों के लिए 14,000 रुपए और 20 वर्ष से अधिक पुराने भारी वाहनों पर 28,000 रुपए फिटनेस फीस वसूली जाएगी. परिवहन मुख्यालय ने सभी RTO कार्यालयों को यह बढ़ी हुई फीस 11 नवंबर 2025 से लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर आगरा रवाना, उदयपुर की रॉयल वेडिंग में होंगे शामिल
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर आज आगरा के लिए रवाना हुए. वे जनरल एविएशन फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे, जहां से चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से आगरा के लिए प्रस्थान किया. ट्रंप जूनियर उदयपुर में होने वाली रॉयल वेडिंग में शामिल होंगे.
भीलवाड़ा में चाय की थड़ी में भीषण आग, जनहानि से टला बड़ा हादसा
भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त सर्कल में स्थित एक चाय की थड़ी में देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि थड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के समय अंदर तीन से चार लोग सो रहे थे, जो समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. चाय की थड़ी के मालिक ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने जानबूझकर थड़ी में आग लगाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
करौली में विजिलेंस टीम पर पथराव, बिजली चोरी रोकने गई टीम को बचाकर भागना पड़ा
करौली के अरावली नगर में बिजली चोरी रोकने पहुंचे बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर अचानक कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पथराव के कारण विजिलेंस टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. हमले में टीम के दो वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। विजिलेंस टीम क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चला रही थी, तभी यह हमला हुआ. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. उदयपुर नगर निगम में कल होने वाले कॉमेडी कार्यक्रम का हिंदू संगठनों ने बहिष्कार करने की घोषणा की है. संगठनों ने कार्यक्रम में स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास की मौजूदगी का विरोध करते हुए उनका बायकॉट किया है. आरोप है कि वीर दास ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी. इसको लेकर कई हिंदू संगठनों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है.
उदयपुर में वीर दास के शो का विरोध, हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम रद्द करने की मांग की
उदयपुर नगर निगम में कल होने वाले कॉमेडी कार्यक्रम का हिंदू संगठनों ने बहिष्कार करने की घोषणा की है. संगठनों ने कार्यक्रम में स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास की मौजूदगी का विरोध करते हुए उनका बायकॉट किया है. आरोप है कि वीर दास ने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी. इसको लेकर कई हिंदू संगठनों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है.
नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप के चलते ग्रामीणों ने की शिक्षक की धुनाई
जालोर के चितलवाना उपखंड के सेसावा गांव में सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक के साथ ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की थी और स्कूल के सामने बने क्वार्टर में उसे बुलाया था. हालांकि, NEWS18 ने इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है, ग्रामीणों ने शिक्षक की कथित हरकत के विरोध में उसकी पिटाई की, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है.



