Rajasthan Tonk District Malpura Town Hindu Family Getaway Jaipur News – मालपुरा में हिन्दू परिवारों के पलायन का सच पता लगाएगी भाजपा की कमेटी

टोंक जिले के मालपुरा कस्बे से हिन्दुओं का पलायन जारी है। अब तक 300 परिवारों के पलायन का दावा किया जा रहा है। इस पूरे मामले की छानबीन को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निदेश पर एक कमेटी का गठन किया गया है।

जयपुर।
टोंक जिले के मालपुरा कस्बे से हिन्दुओं का पलायन जारी है। अब तक 300 परिवारों के पलायन का दावा किया जा रहा है। इस पूरे मामले की छानबीन को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निदेश पर एक कमेटी का गठन किया गया है।
भाजपा की ओर से जारी आदेश में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सोजत विधायक शोभा चौहान और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल की यह कमेटी मालपुरा जाएगी और मौका स्थिति के अनुसार एक रिपोर्ट बनाकर पूनियां को सौंपेगी। मालपुरा दौरे में कमेटी सदस्यों के साथ मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी और जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा भी साथ रहेंगे। आपको बता दें कि मालपुरा में हिन्दुओं के पलायन मामले में पूनियां ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह कोई पाकिस्तान या तालिबान नहीं है, जहां हिन्दू सुरक्षित नहीं है। सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कदम उठाना चाहिए। इस वजह से ही पूनियां ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो मौके पर सच्चाई का पता लगाएगी।