Rajasthan Top 10 News: कोटा में लगाई धारा-144, अब तुरंत मिलेंगे बिजली के कनेक्शन, पुलिसकर्मी ने किया रेप – Rajasthan Top 10 News Section 144 imposed in Kota now electricity connections to be available immediately
जयपुर. कोटा जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कोटा में धारा 144 लागू कर दी है. धारा 144 के ये आदेश मंगलवार से लागू हो गए हैं. ये आदेश आगामी 6 जून तक प्रभावी रहेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव मतगणना करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के आदेश जारी किए हैं. कोटा में बीते 26 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. चुनाव परिणाम चार जून को आएगा.
कोटा के स्टेशन इलाके में 8 इंच की पानी की पाइप लाइन में बड़ा लीकेज हो गया है. इससे हजारों लीटर पानी बह गया. इस लीकेज के कारण बुधवार को दिनभर स्टेशन इलाके की कई कॉलोनी में जलापूर्ति ठप रहेगी. सुबह से शाम तक लीकेज को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा.
बीकानेर में 300 किलो घी किया सीजप्रदेश में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 300 किलो घी किया सीज किया गया है. कई व्यापारियों के प्रतिष्ठानों से सेम्पल लिए गए हैं. 300 किलो घी सीज करने की कार्रवाई मैसर्स मगनी राम भीखम चंद की फर्म पर की गई है. यहां से भी घी के सेम्पल लिए गए हैं. जांच में अमानक पाए जाने पर कार्रवाई होगी.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा में फिर हुआ हादसादिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा जिले में एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया. एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को एक कार को पीछे से सब्जी की पिकअप ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिकअप और कार दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. यह हादसा एक्सप्रेस वे पर बांदीकुई के समीप चेनेज नंबर 165 पर हुआ. इस हाईवे पर बीते दिनों कई बड़े हादसे हो चुके हैं.
झालवाड़ में हत्या की आरोपी मां गिरफ्तारझालावाड़ जिले में पुलिस ने दो बच्चों की हत्या करने वाली आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पूजा बंजारा ने गृहक्लेश के चलते अपने दो बच्चों को मार डाला था. बाद में उसने खुद भी फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की थी. लेकिन वह बच गई थी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हनुमानगढ़ में पुलिसकर्मी पर लगा रेप का आरोपहनुमानगढ़ जिले में राजस्थान पुलिस के हैड कांस्टेबल के खिलाफ रेप केस दर्ज किया गया है. पीड़िता ने महिला थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोपी हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश नोहर थाने में कार्यरत है. महिला ने ओमप्रकाश पर रेप के बाद गर्भवती होने पर गर्भपात करवाने का भी आरोप लगाया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया गया है.
अजमेर में पांच करोड़ का डोडा बरामदअजमेर जिले के किशनगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने करीब पांच 5 करोड़ रुपये की कीमत का 32 क्विंटल 63 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. डोडा पोस्त की यह तस्करी चाय पत्ती की आड़ में की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फलोदी निवासी ट्रक ड्राइवर राम नारायण को गिरफ्तार किया है.
24 घंटे में नए बिजली कनेक्शनराजस्थान में अब उर्जा विभाग 24 घंटे में नए बिजली कनेक्शन जारी करेगा. नए निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय पर घरेलू कनेक्शन अब 24 घंटे में जारी होंगे. अन्य श्रेणियों के लंबित कनेक्शन में भी प्राथमिकता से जारी होंगे. राजस्थान डिस्कॉम ने सभी बिजली कंपनियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी अधीक्षण अभियंताओं से 3 दिनों में डिटेल रिपोर्ट मांगी गई है.
जयपुर में दो फैक्ट्रियों में धधकी आगजयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 12 पर स्थित दो फैक्ट्रियों में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग पहले एक फैक्ट्री में लगी. बाद में उसकी लपटें पड़ोस की फैक्ट्री तक भी पहुंच गई. ऐसे में दो फैक्ट्रियों में धधकी आग से वहां हड़कंप मच गया. बाद में दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी और उस पर काबू पाया.
जयपुर में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाईजयपुर में सरकारी भूमि पर आगरा रोड बगराना में अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास सामने आया है. लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया. यह कॉलोनी ढूंढ नदी के बहाव क्षेत्र में काटी गई थी.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 09:10 IST