Rajasthan TOP News: विधानसभा में बवाल, लक्खी मेला का 5वां दिन, जयपुर में पकड़ा गया गद्दार, पढ़ें पल-पल के अपडेट

Last Updated:March 04, 2025, 08:19 IST
दौसा में नाबालिग ने दर्ज कराया गैंगरेप का मुकदमा. आरोपी अनिल व देवकरण मीणा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा. 17 साल की पीड़िता ने प्रेम जाल में फंसा कर गैंगरेप करने का लगाया आरोप. 3 जुलाई 2024 को बाइक पर बिठाकर लाकर …और पढ़ें
राजस्थान की पल-पल की खबर
Rajasthan TOP News: राजस्थान के डूंगरपुर के डेडको का वेला गांव में युवक की क्षत-विक्षत लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जिले की रामसागड़ा थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 2 नाबालिग और उनके 3 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो स्कूटी भी बरामद किया है. वहीं कोटा के सुकेत से महाकुंभ मेले में लापता हुई एक लड़की मिली है. वह 25 फरवरी को बिना बताए घर से निकल गई थी. वहीं खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला का आज पांचवा दिन है. लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. मेले की पार्किंग को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्किंग का टेंडर निरस्त कर दिया. यहां पढ़ें लेटेस्ट न्यूज…
Shriganganagar News: श्रीगंगानगर में बिजली की होगी कटौतीश्रीगंगानगर में मंगलवार की सुबह 11 से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बंद. कृषि उपज मंडी GSS की बढ़ाई जाएगी लोड कैपेसिटी. 5MVA के स्थान पर 8MVA का लगाया जाएगा ट्रांसफार्मर. प्रेम नगर, वेलकम विहार, जस्सा सिंह मार्ग, ब्लॉक एरिया, सेतिया फॉर्म, रामलीला मैदान, नई धान मंडी सहित आसपास का एरिया प्रभावित होगा.
Bikaner News: बीकानेर में पकड़ा गया ISI का जासूसराजस्थान इन्टेलीजेन्स ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. बीकानेर जिले के सामरिक महत्व से अति संवेदनशील महाजन रेल्वे स्टेशन क्षेत्र की निगरानी के दौरान यहां पदस्थापित पांइटमैन भवानी सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई.
Khatu Shyam Mela: खाटू श्याम मेला में गड़बड़ीखाटूश्यामजी में बाबा श्याम का फाल्गुनी लख्खी मेला. मेले का आज पांचवां दिन. लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़. मेले की पार्किंग को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. प्रशासन ने पार्क मोंट कंपनी का पार्किंग टेंडर किया निरस्त. कंपनी श्रद्धालुओं से वसूल रही थी तीन गुना तक पार्किंग चार्ज. एआई आधारित पार्किंग संचालित कर रही थी कंपनी. गलत पार्किंग शुल्क लिए जाने पर कानूनी के खिलाफ मुकदमा भी किया दर्ज. श्रद्धालुओं की गाड़ियों के फास्टैग से पैसे काट रही थी कंपनी. अब खाटू में हर बार की तरह निःशुल्क रहेगी पार्किंग.
Dausa News: दौसा में नाबालिग से गैंगरेपदौसा में नाबालिग ने दर्ज कराया गैंगरेप का मुकदमा. आरोपी अनिल व देवकरण मीणा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा. 17 साल की पीड़िता ने प्रेम जाल में फंसा कर गैंगरेप करने का लगाया आरोप. 3 जुलाई 2024 को बाइक पर बिठाकर लाकर दौसा में किराए के कमरे में ले जाकर रेप करने का लगाया आरोप. आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर फिर कई बार रेप किया. महिला थाना अधिकारी प्रेमचंद कर रहे हैं पूरे मामले की जांच.
First Published :
March 04, 2025, 08:05 IST
homerajasthan
विधानसभा में बवाल, लक्खी मेला का 5वां दिन, जयपुर में पकड़ा गया गद्दार