Rajasthan Top News LIVE : परवान पर आया खाटूश्याजी मेला, अजमेर में तमतमाए वकील, तोड़फोड़ कर निकाला गुस्सा

Last Updated:March 08, 2025, 10:01 IST
Rajasthan News LIVE : देशभर में प्रसिद्ध राजस्थान का खाटूश्यामजी का मेला परवार पर आ गया है. वकील की हत्या के विरोध में आज अजमेर समेत पुष्कर और ब्यावर बंद है. आज सीएम वसुंधरा राजे का जन्मदिन है. उन्होंने सुबह-सु…और पढ़ें
राजस्थान की ताजा खबरें.
हाइलाइट्स
खाटूश्यामजी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी.अजमेर में वकील की हत्या के विरोध में बंद.सीएम वसुंधरा राजे ने तनोट राय माता मंदिर में पूजा की.
Rajasthan News LIVE. जगप्रसिद्ध खाटूश्यामजी में फाल्गुनी लख्खी मेला अब परवान पर आ गया है. आज मेले का नौवां दिन है. नवमीं से मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है. देशभर से लाखों श्रद्धालु खाटू बाबा के दरबार में धोक लगाने पहुंच रहे हैं. रींगस से खाटू तक का पूरा रोड पदयात्रियों से भरा हुआ है. शुक्रवार को देर रात भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को लखदातार मैदान की तरफ डाइवर्ट कर दिया है. आज रात से पूरा डाइवर्जन शुरू हो सकता है.
Rajasthan News LIVE : अजमेर में वकीलों ने की तोड़फोड़अजमेर में वकील की हत्या के बाद आज अजमेर समेत पुष्कर और ब्यावर शहर बंद हैं. हत्या के विरोध में वकील समुदाय सड़कों पर उतर आया है. अजमेर में वकीलों ने खुली हुई दुकानों को बंद करा दिया. रेलवे स्टेशन के सामने ढाबा खुला होने पर की कुछ वकीलों ने वहां पर तोड़फोड़ कर डाली. बाद में मौके पहुंची पुलिस ने उनसे समझाइश की. वकील आज विरोध रैली भी निकालेंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 10:01 IST
homerajasthan
राजस्थान : परवान पर आया खाटूश्याजी मेला, अजमेर में तमतमाए वकील