Rajasthan Top News Live: कोटा में पारा 44 डिग्री पार, पाली में रिश्वत लेने वाला बाबू रंगे हाथ पकड़ाया, पढ़ें अपडेट्स

Last Updated:April 09, 2025, 11:02 IST
Rajasthan Top News Live: राजस्थान में हमेशा की तरह इस बार भी गर्मी कहर बरपा रही है. अप्रैल की शुरुआत में ही कोटा में तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा. प्रदेश से जुड़ी सभी ताजा खबरें यहां पढ़ें…
पढ़ें राजस्थान की बड़ी और ताजा खबरें.
Jaipur News: बेटे ने कैंची से काट दिया पिता का गलाजयपुर से बड़ी खबर सामने आई. मुरलीपुरा इलाके में पुत्र ने की पिता की गला रेत कर हत्या कर दी. आरोप है कि बेटे ने कैंची से गले पर वार कर की पिता की हत्या की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक रमेश प्रजापत सिलाई का काम करता था.पुलिस ने आरोपी पुत्र आशीष को हिरासत में लिया.
Jhunjhunu News: किसान पलायन करने को मजबूरझुंझुनूं सहित शेखावाटी को यमुना नहर का पानी दिलवाने की मांग को लेकर चिड़ावा -सिंघाना मार्ग स्थित लाल चौक बस स्टैंड के पास किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना जारी है. धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि लगातार जल स्तर गिर रहा है जिसके कारण हरियाणा बॉर्डर से सटे हुए इलाकों में नलकूप सूख चुके हैं ऐसे में वहां के किसान पलायन को मजबूर हैं.
Kota News: तापमान 44 डिग्री पार, गर्मी मचाएगी हाहाकार!प्रदेश भर में अप्रैल के महीने में गर्मी के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं. दिन-ब-दिन कोटा शहर का तापमान बढ़ रहा है तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिला प्रशासन भी बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए स्कूल, कॉलेज,मजदूरों के लिए गाइडलाइन जारी करेगा. हीट वेव से बचाव के लिए जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मौसम में राहत उपायों को लेकर नगर निगम, जिला परिषद, स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी भी जारी होगी. कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने निर्देश दिए की हीट वेव में के बचाव के लिए गर्मी में राहगीरों, नरेगा मजदूर निर्माण और खनन श्रमिकों के लिए छाया,पानी,नींबू पानी और छाछ की व्यवस्था करने के लिए कहा.
Pali News: पाली में 4 हजार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तारपाली में एसीबी टीम ने मंगलवार देर रात को कार्रवाई करते हुए रानी उप कोष कार्यालय के वरिष्ठ सहायक भुण्डाराम को चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ सह आरोपी उप कोषधिकारी दिनेश बावल को गिरफ्तार किया. एसीबी के एएसपी धर्मेंद्र डुकिया ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी कि उसकी माताजी के नाम फैमिली पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन जमा कराने के एवज में उप कोष कार्यालय के वरिष्ठ सहायक और एटीओ ने छः हजार की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है, जिस पर एसीबी टीम ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए आरोपी और सह आरोपी को गिरफ्तार किया.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 10:26 IST
homerajasthan
कोटा में पारा 44 डिग्री पार, पाली में रिश्वत लेने वाला बाबू रंगे हाथ पकड़ाया