Rajasthan Tourism : भजनलाल सरकार ने की थी 24 घोषणाएं, काम केवल 2 पर ही शुरू हुआ बाकी कागजों में सिमटी
महिमा जैन.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार को अगले महीने एक साल पूरा होने जा रहा है. अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान सरकार ने प्रदेश के पर्यटन को नई दिशा देने के लिए बजट 2024 में करोड़ों रुपये की 24 घोषणाएं की थी. लेकिन वो अभी तक कागजों में ही सिमटी हुई है. 24 में से केवल दो घोषणाओं पर ही काम शुरू हुआ है. शेष सभी अभी तक कागजों से बाहर नहीं निकल पाई है. इनमें 100 करोड़ रुपये का खाटूश्यामजी कॉरिडोर प्लान भी शामिल है.
राजस्थान में सत्तारूढ़ होने के बाद भजनलाल सरकार ने लेखानुदान और परिवर्तित बजट में पर्यटन विभाग को लेकर 24 बड़ी घोषणाएं की थी. उनमें से अभी तक केवल 2 घोषणाएं ‘पर्यटन कौशल विकास कार्यक्रम’ और ‘नवीन राजस्थान पर्यटन नीति’ पर काम शुरू हुआ है. शेष 22 योजनाएं अभी कागजों से बाहर आने का इंतजार कर रही हैं. इन 22 घोषणाओं की अभी तक डीपीआर भी बनकर तैयार नहीं हुई है. जबकि लेखानुदान बजट को पारित हुए 9 महीने और परिवर्तित बजट को पारित हुए करीब 7 महीने हो चुके हैं.
इन प्रमुख योजनाओं की अभी तक डीपीआर भी नहीं बनी– राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन– चित्तौड़गढ़, आमेर और जयपुर लाइट एंड साउंड शो– 100 करोड़ रुपये का जयपुर वॉल सिटी हेरिटेज डेवलपमेंट प्लान– 20 करोड़ रुपये का आमेर मावठा औरबावड़िया डेवलपमेंट प्लान– 30 करोड़ रुपये का लैसर नोन टूरिज्म साइट्स प्लान– 100 करोड़ रुपये का खाटूश्यामजी कॉरिडोर प्लान
सचिव बोले- टूरिज्म के काम प्लानिंग के साथ होते हैंपर्यटन शासन सचिव रवि जैन ने बताया राज्य सरकार ने RTCF में 5 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. अभी हम ज्यादातर योजनाओं की डीपीआर बना रहे हैं. टूरिज्म के काम प्लानिंग के साथ होते हैं. लिहाजा इनमें समय लगता है. जैन ने बताया कि डीपीआर एक बार बनकर तैयार हो जाए उसके बाद टेंडर निकाले जाएंगे. सभी योजनाओं का काम प्राइमरी स्टेज पर शुरू कर दिया गया है.
राजस्थान में टूरिज्म पूरी तरह से पटरी पर आ चुका हैकोरोना काल के बाद अब राजस्थान में टूरिज्म पूरी तरह से पटरी पर आ चुका है. पर्यटन राजस्थान की खास पहचान है. हालांकि सरकार ने उस पहचान को और चमकाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी. लेकिन उसकी बेहद धीमी चाल से ये योजनाएं कब पूरी होंगी कहना मुश्किल है. बहरहाल तो ये घोषणाएं कागजों में ही सिमटी हुई नजर आ रही है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, State Tourism
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 11:59 IST