Rajasthan Transfer-Posting: 336 RAS अफसरों का तबादला, 53 DSP और 3 IAS भी बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर. राजस्थान विधानसभा से पहले प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर जारी है. पिछले एक माह से लगातार यह तबादलों का दौर देखने को मिल रहा है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी इधर से उधर किए जा रहे है. एक बार फिर प्रदेश सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 336 आरएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. साथ ही 53 डीएसपी के तबादले भी हुए है. इसके अतिरिक्त 3 आईएएस अधिकारियों के भी तबादले हुई है.
चुनावी साल में पुलिस अफसरों के तबादलों का दौर लगातार जारी है. इस बार भी बड़ी संख्या में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई है. हालांकि यह पहली बार नहीं जब इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला हुआ हो, लेकिन इसका असर आगामी चुनाव पर कितना पड़ता है यह देखने योग्य होगा.
336 आरएएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान सरकार ने इस बार भी बड़े पैमाने पर आरएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए करीब 336 आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. इन अधिकारियों में बड़ी संख्या में राजधानी जयपुर से भी तबादले हुए है. वहीं इन सभी आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश कार्मिक विभाग ने जारी किए है.
53 डिप्टी एसपी भी बदले गए
चुनावी साल में पुलिस अफसरों के तबादलों का दौर लगातार जारी है. विधानसभा चुनाव से पहले 53 डिप्टी एसपी भी बदले गए है. प्रदेश में बड़े पैमाने पर आरएएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर प्रशासनिक आधार पर हुआ है. बता दें डीजीपी उमेश मिश्रा ने इन डीएसपी रैंक के अधिकारियों का आदेश जारी किया है.
3 आईएएस अधिकारियों के तबादले
कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 3 आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए है. साथ ही एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. आईएएस भानू प्रकाश एटरू गृह सचिव बना गए है. आईएएस वी.सरवन कुमार आयुक्त विभागीय जांच,जयपुर बनाए गए तो वहीं आईएएस उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बीकानेर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आईएएस मेघराज रतनू को प्रबंध निदेशक राजफैड का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan government, Rajasthan news, Rajasthan transfer policy
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 10:03 IST