Rajasthan
4 साल बाद फिर पटरी पर लौटने लिए ये ट्रेन तैयार, भाड़ा इतना कि बिक जाएगी जमीन!

03
हेरिटेज ओडिसी पैकेज में दिल्ली, आगरा, जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, दिल्ली आदि जगह घुमाया जाएगा. महाराष्ट्र में इसका 21 सितंबर से संचालन शुरू होता है. यह ट्रेन मई माह तक चलती है. इन 9 माह में 6 पैकेजों के तहत यह ट्रेन तय रूटों पर 60 फेरे करेगी.