Rajasthan Unemployed Unified Federation Upen Yadav met ashok gehlot consent on 9 demands dharmendra Rathore

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की रविवार को सीएमआर में सीएम अशोक गहलोत से हुई. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौर के साथ पहुंचे 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से सीएम ने हर भर्ती के संबंध में जानकारी मांगी. सीएम अशोक गहलोत से वार्ता के बाद बेरोजगारों का आंदोलन स्थगित हो गया. महासंघ के बैनर तले 53 दिन से बेरोजगारों का आंदोलन चल रहा था. 21 मांगों में से 9 मांगों पर सहमति बनी और 5-6 मांगे इसी महीने में पूरी होंगी.
सीएम ने हर भर्ती के सदस्य से व्यक्तिगत बात करके समस्या सुनी. साथ ही जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का भरोसा दिया. सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप राका और आरती डोगरा से भी बेरोजगार महासंघ की वार्ता हुई थी. सीएम और प्रशासन के साथ हुई वार्ता में बेरोजगारों की निम्नलिखित भर्तियों को लेकर सहमति बनी.
प्रयोगशाला सहायक भर्ती चिकित्सा विभाग की सात दिन में सूची जारी करने पर बनी सहमति.
पंचायती राज एलडीसी पंचायतीराज JEN भर्ती के मामले में पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता होगी.
-टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति भी इसी महीने में बहुत जल्द जारी होगी
-रीट शिक्षक भर्ती 2021 में विशेष शिक्षकों के 5000 पद निकालने की मांग को लेकर अगले वीक में शिक्षा विभाग सामाजिक कल्याण विभाग एवं सीएमओ के अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी.
-नर्सिंग भर्ती 2013 और शिक्षक भर्ती 2012 में सरकार ने अभ्यर्थियों का पक्ष रखने का आश्वासन दिया.
-रीट शिक्षक भर्ती 2018 मामले में एडवोकेट जनरल से फिजिकली पैरवी कराकर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया का निस्तारण करवाने की सहमति बनी.
सीएम के सामने इन भर्तियों की मांग भी बेरोजगारों ने रखी. इनमें स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में 689 पद बढ़ाने, रीट शिक्षक भर्ती 2021 में पद बढ़ाने, कंप्यूटर अनुदेशक, फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड, पीटीआई भर्ती निकलवाने तथा बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश लाने और चिकित्सा विभाग में नई भर्तियां निकलवाने की मांग रखी. सीएम ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द इन सभी मांगों को पूरा करके युवाओं को राहत प्रदान करेंगे.
बेरोजगारों के आंदोलन के तहत अभी तक यह मांगे पूरी हो चुकी हैं. प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ गैर जमानती कानून लाने के अध्यादेश की घोषणा की गई. परिचालक भर्ती 2010-11 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है.
कंप्यूटर भर्ती का सिलेबस जारी: रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन भर्ती ईसीजी भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है. सिविल डिप्लोमा का परिणाम जारी.
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 की नियुक्ति: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 644 पदों पर वेटिंग सूची की अनुमति स्वीकृत.
राजस्थान पुलिस भर्ती: शिक्षा विभाग में 19000 पदों पर नई भर्तियां निकालने की घोषणा हो चुकी है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok gehlot, Rajasthan news, Rajasthan news in hindi