Rajasthan uniform distribution carry bag controversy sanganer jaipur | मुख्यमंत्री गहलोत की फोटो हटा कांग्रेस नेता ने खुद की फोटो चिपकाई, मच गया बवाल
जयपुरPublished: Dec 10, 2022 08:59:44 pm
स्कूल यूनिफॉर्म वितरण पर विवाद, सांगानेर स्थित राजकीय स्कूल में बच्चों को विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने वितरित की यूनिफॉर्म, मुख्यमंत्री के फोटो वाले बैग की जगह अपनी फोटो लगी हुई थैली में किया स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण
जयपुर। सांगानेर स्थित राजकीय स्कूल में शनिवार को बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों का यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र में चर्चा और विवाद का विषय बना हुआ है। दरअसल यहां यूनिफॉर्म मुख्यमंत्री की फोटो लगे पैकेट के स्थान पर अन्य बैग में रखकर बांटी गई। उस बैग पर सांगानेर से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज की फोटो लगी हुई थी। जबकि शहर के अन्य स्थानों पर यूनिफॉर्म को मुख्यमंत्री के फोटो वाले एक बैग में बांटा जा रहा है। जिसके चलते कांग्रेस के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं सांगानेर विधानसभा के विधायक अशोक लाहोटी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने विशेषाधिकार हनन के भी आरोप लगाए।