Rajasthan University: पीजी कोर्सेज की पहली कट ऑफ सूची जारी | Rajasthan University#PG courses#cutoff list#

Rajasthan University ने पीजी कोर्सेज की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है।
जयपुर
Published: January 04, 2022 11:34:46 pm
45 विभागों के स्नातकोत्तर कॉलेज में प्रवेश की सूची की गई जारी
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर छात्र देख सकते हैं कटऑफ सूची
45 विभागों में करीब 2 हजार सीटों पर होना है प्रवेश
पीजी प्रवेश परीक्षा कन्वीनर प्रोफेसर रश्मि जैन ने दी जानकारी
जयपुर।
राजस्थान विश्वविद्यालय Rajasthan University ने पीजी कोर्सेज की पहली कट ऑफ लिस्ट first cut off list जारी कर दी गई है। पीजी प्रवेश परीक्षा की कन्वीनर प्रोफेसर रश्मि जैन ने बताया कि विवि के 45 विभागों में करीब दो हजार सीटों पर एडमिशन addmissioh होना हे। जिसकी सूची जारी की गई है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कट ऑफ सूची देख सकते हैं।

Rajasthan University: पीजी कोर्सेज की पहली कट ऑफ सूची जारी
संस्कृत के विद्यार्थी भारतीय संस्कृति के रक्षक—स्वामी बालमुकुंद आचार्य जयपुर. राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय हाथोज में बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट हाथोज धाम के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को ऊनी स्वेटर जर्सी वितरित किए गए। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि संस्कृत के विद्यार्थी हमारी भारतीय संस्कृति के रक्षक और इसको पल्लवित करने वाले सिपाही है। संभागीय शिक्षा अधिकारी डॉ सीपी शर्मा ने कहा प्राचीन काल से हीं हमारे संतों-महंतों ने समाज को सही मार्गदर्शन एवं जनकल्याणकारी नेतृत्व दिया है । संस्था प्रधान स्नेहसुमन के द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ सीपी शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि संकुल प्रभारी अर्चना चौधरी, प्रधानाध्यापिका स्नेहसुमन , ट्रस्ट के पदाधिकारी पंडित गोविंद नारायण भातरा, महेश शर्मा, किशोर कुमार शर्मा , सुगंधिम शर्मा, इंदिरा चौधरी, अनुराग शर्मा, अंजना चौधरी, पवन वशिष्ठ , नीता शर्मा, गिरिराज शर्मा , दिलीप सिंह मौजूद रहे।

अगली खबर