Rajasthan University..”Queer Me Queer You”..transactivist | राजस्थान विवि ने रखी समावेशी समाज की नींव – पुष्पा माई
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 09:01:41 pm
राजस्थान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में “क्वीर मी क्वीयर यू” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।
राजस्थान विवि ने रखी समावेशी समाज की नींव – पुष्पा माई
राजस्थान विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में “क्वीर मी क्वीयर यू” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नई भोर संस्था की निदेशक, ट्रांसएक्टिविस्ट व किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पुष्पा माई ने राजस्थान विवि प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि यह अवसर राजस्थान विश्वविद्यालय में एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि जिस समाज को हर जगह उपेक्षित किया रहा है उसी समाज को आज यहां सम्मानित कर एक समावेशी समाज की नींव रखी जा रही है। मुख्य वक्ता रहे काउंसलिंग थैरेपिस्ट दीपक कश्यप ने LGBT समाज के विभिन्न पहलुओं व उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था कि यह बहुत ही अच्छी बात है की ऐसे आयोजनों के जरिए समाज का “ऐब्नॉर्मैलिटी” का पावर डिस्कॉर्स बदलने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने एलजीबीटीक्यू समुदाय की पहचान व सामाजिक स्वीकृति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे| कार्यक्रम की कन्वीनर अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपा एसपी माथुर ने अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अंग्रेज़ी विभाग समावेशी शिक्षा की दिशा में अपना पाठ्यक्रम क्वीर इंक्लुसिव कर चुका है और निरंतर इस दिशा में प्रयासरत है। कार्डिनेटर डॉ. प्रीति चौधरी जो एक ally होने के नाते समाज से कई वर्षों से जुड़ी हैं, उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि ऐतिहासिक रूप से खुल के LGBTQI स्पेक्ट्रम के लगभग सभी लोग एक छत के नीचे आज चर्चा पर विश्वविद्यालय में एकत्रित हुए हैं यह वाक़ई एक ऐतिहासिक क्षण हैं| व्याख्यान में विभिन्न विभागों व संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।