Rajasthan Upchunav : कांग्रेस ने आधी रात को जारी की प्रत्याशियों की सूची, चौंकाने वाले नाम आए सामने

जयपुर. राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार आधी रात को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. इस सूची में कई नामों ने चौंका दिया. कांग्रेस ने दौसा सीट से दीनदयाल बैरवा, रामगढ़ से आर्यन ज़ुबैर खान, झुंझुनूं से अमित ओला, देवली उनियारा सीट से कस्तूर चंद मीणा, सलूंबर सीट से रेशमा मीणा, चौरासी सीट से महेश रौत और खींवसर से रतन चौधरी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. इनमें रामगढ़ और झुंझुनूं सीट पर पूर्व विधायकों को बेटों को मौका दिया गया है.
कांग्रेस ने कुछ सीटों पर चौंकाने वाले नामों का ऐलान किया है. इनमें नागौर की खींवसर सीट पर उसने डॉ.रतन चौधरी को टिकट दिया है. रतन चौधरी रिटायर्ड डीआइजी सवाई सिंह चौधरी की पत्नी है. सवाई सिंह पहले आरएलपी सुप्रीमो हनुमान चौधरी के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब अब सवाई सिंह चौधरी की पत्नी को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इससे वहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
झुंझुनूं से संभावित को प्रत्याशी को ही उतारा मैदान मेंकांग्रेस ने झुंझुनू विधानसभा सीट पर एक बार फिर से ओला परिवार पर ही दांव खेला है. वहां से अमित ओला को प्रत्याशी बनाया गया है. अमित झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे हैं. वे चिड़ावा पंचायत समिति के सदस्य हैं. झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है. भाजपा ने राजेंद्र भाम्बू को अपना प्रत्याशी बनाया है. अमित ओला झुंझुनूं की राजनीति के धुरी रहे दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला की तीसरी पीढ़ी है.
दौसा से दीनदयाल बैरवा पर खेला दांवकांग्रेस ने बहुचर्चित दौसा सीट से इस बार दीनदयाल बैरवा को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस ने भी इस सामान्य सीट पर एससी वर्ग के व्यक्ति को टिकट दिया है. दीनदयाल बैरवा दौसा पंचायत समिति के प्रधान रहे हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी बीना बैरवा लवाण पंचायत समिति की प्रधान है. दीनदयाल उर्फ डीसी बैरवा के पिता किशनलाल बैरवा भी दौसा पंचायत समिति के प्रधान रह चुके हैं.
रामगढ़ में कांग्रेस ने खेला सहानुभूति का कार्डकांग्रेस ने रामगढ़ में सहानुभूति का कार्ड खेला है. वहां दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट दिया गया है. जुबेर खान का बीते दिनों बीमारी के कारण निधन हो गया था. वहीं डूंगरपुर की चौरासी सीट पर कांग्रेस ने आदिवासी समाज के वोट बटोरने के लिए महेश रौत को चुनाव मैदान में उतारा है. एसटी रिजर्व सीट पर सलूंबर में उसने बीजेपी के मीणा उम्मीदवार के सामने मीणा प्रत्याशी ही उतारा है. वहां रेशमा मीणा को टिकट दिया गया है. जबकि सचिन पायलट के प्रभाव वाली देवली उनियारा सीट पर कस्तूरचंद मीणा को मौका दिया गया है.
पीसीसी चीफ ने कहा जनता विफल भाजपा सरकार को सबक सिखाएगीसूची जारी करने के साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा पूर्ण विश्वास है कि उपचुनाव में जनता-जनार्दन कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर जन मुद्दों को ताकत देगी एवं विफल भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी.
Tags: Assembly by election, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 06:42 IST