Rajasthan
rajasthan vidhansabha | राजस्थान – नए जिलों के गठन के लिए बनी कमेटी भंग,जल्द नई कमेटी होगी गठित,राजस्व मंत्री ने विधानसभा में की घोषणा
जयपुरPublished: Jan 29, 2024 11:29:50 pm
नए जिलों के गठन को लेकर आमजन और जन प्रतिनिधियों के सुझावों का होगा परीक्षण
जयपुर।
कांग्रेस सरकार के समय बनाए गए नए जिलों को लेकर प्रदेश में विधानसभा तक घमासान अब भी जारी है। सोमवार को भी विधानसभा में प्रदेश में गठित नए जिलों को लेकर विधायकों ने राजस्व मंत्री हेमंत मीणा से कई सवाल पूछे। मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि जिलों के पुनर्गठन एवं नवीन जिलों के सृजन के लिए गठित की गई उच्चस्तरीय समिति (जिला गठन) को 18 दिसम्बर 2023 को समाप्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस संबंध में विचार-विमर्श के लिए नए सिरे से समिति का गठन किया जाएगा।