Rajasthan Vidhansabha: राजस्थान विधानसभा में लग गई विधेयकों की झड़ी, भजनलाल सरकार लाई कुल 14 बिल, 4 तो अटक गए

Last Updated:March 25, 2025, 13:22 IST
Rajasthan Vidhansabha: राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. कोचिंग रेगुलेशन बिल पर बहस के दौरान बीजेपी विधायकों ने विरोध किया. 14 में से 10 बिल पास हुए, 4 अटक गए.
राजस्थान विधानसभा का कार्यवाही सोमवार को अनिश्चित काल के लिए स्थिगित.
जयपुरः राजस्थान विधानसभा में सोमवार को हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. कोचिंग रेगुलेशन बिल पर बहस के दौरान बीजेपी विधायकों ने ही इसके प्रावधानों का खुलकर विरोध किया. जिसके बाद यह बिल भी अटक गया. विरोध के चलते इसे सिलेक्ट कमेटी को सौंप दिया गया. भजनलाल सरकार ने इस बार विधानसभा में कुल 14 बिल पेश किए, जिनमें से 10 तो पास हुए, लेकिन चार अटक गए. आइए जानते हैं कौन से बिलों पर मुहर लगी.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा में जो बिल पारित किए गए उनमें, बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक, भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक, विश्वविद्यालयों से संबंधित विधियां संशोधन विधेयक, राजस्थान वित्त विधेयक, माल एवं सेवा कर (GST) संशोधन विधेयक, राजस्थान विनियोग विधेयक-एक, राजस्थान विनियोग विधेयक-दो, लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक, 2025, राजस्थान विधियां निरसन विधेयक 2025 भी पारित किया गया.
कौन-कौन से बिल अटकेमार्च महीने में हुई राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान चार बिल अटक गए. इनमें से कोचिंग रेगुलेशन बिल को लेकर सदम में जमकर हंगामा हुआ खुद बीजेपी के विधायकों ने इसका विरोध किया, तो इसे प्रवर समिति के पास भेजना पड़ा. भूजल प्रबंधन बिल और भू-राजस्व संशोधन बिल को भी सिलेक्ट कमेटी को सौंपा गया. इसके अलावा धर्मांतरण विरोधी विधेयक-2025 पेश किया गया, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो पाई.
181 घंटे चली कार्यवाहीराजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था. जो कि 24 मार्च तक चला. सदन में हंगामे के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सत्र के दौरान कुल 24 बैठकों में 181 घंटे 52 मिनट तक कार्यवाही चली. जिसमें नवाचार, पारदर्शिता और हंगामे-बहस के माहौल के बीच कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 13:22 IST
homerajasthan
राजस्थान विधानसभा में लग गई विधेयकों की झड़ी, भजनलाल सरकार लाई कुल 14 बिल