Rajasthan Vidhansabha: फूट-फूटकर रोए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मिलने पहुंचे CM भजनलाल, आखिर क्या बोल गए डोटासरा?

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 17:09 IST
Rajasthan Vidhansabha: वासुदेव देवनानी ने बोलने से पहले पानी पीकर कहा -यहां की परंपरा और मर्यादा बनी रहे इस पूरे मामले को सदन को अधिकृत किया. आसन के पास आने की अवहेलना कोई करेगा वह स्वत निलंबित हो जाएगा.
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी.
जयपुरः राजस्थान में विधानसभा सदन कार्यवाही के दौरान शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को सदन में फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर अपशब्द कहने और अपमान करने का आरोप लगाते है कहा कि- मुझे लगता है कि वह विधायक बनने के योग्य नहीं है. स्पीकर के भावुक होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद वासुदेव देवनानी के कक्ष में उनसे मिलने जा पहुंचे.
कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के बाद सदन में मंगलवार को चर्चा की गई. सदन में कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि- भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. सन 1952 से लेकर आज तक ऐसी घटना नहीं घटी. मैं भी पांच बार से सदन में आया हूं. मैंने कभी ऐसे शब्द नहीं सुने. मैंने कभी पक्षपात नहीं किया, लेकिन फिर भी ऐसे आरोप लगाते हैं तो दुख होता है. एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जो बोला उसे गरिमा तारतार हुई.
वासुदेव देवनानी ने बोलने से पहले पानी पीकर कहा -यहां की परंपरा और मर्यादा बनी रहे इस पूरे मामले को सदन को अधिकृत किया. आसन के पास आने की अवहेलना कोई करेगा वह स्वत निलंबित हो जाएगा. बातचीत का आधार क्या हो कैसे समाधान हो आपके विचार करने की आवश्यकता है. बता दें कि, विधानसभा अध्यक्ष के भावुक होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उनके कक्ष में मिलने के लिए पहुंचे.
गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा था?विधानसभा सदन में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर के लिए कहा था कि – माफी मंगवाना चाहता है. इसके बाप की जागीर नहीं है. माफी मांगे मेरा जूता. यह माफी लायक आदमी नहीं है. कक्ष में आश्वासन दिया फिर यहां सदन चलाने लग गया. नियम 295 पढ़वा रहा है. अभी इसको 295 पढ़वाता हूं. उन्होंने पास ही में बैठी कांग्रेसी महिला विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं. चूड़ियां पहनने वाले तो यह रहे. स्पीकर के लिए कहा था कि तू परमानेंट ही चला जा, जो सम्मान लायक नहीं, उससे जूते की बात की जाती है. इसको कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 17:09 IST
homerajasthan
फूट-फूटकर रोए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मिलने पहुंचे CM