Rajasthan

Rajasthan Weather: उदयपुर में ओलों में दब गई फसलें, माथ पकड़कर रो पड़े किसान, कैसे होगा गुजारा?

हाइलाइट्स

उदयपुर जिले में रविवार को सुबह हुई ओलावृष्टि
जालोर में शनिवार रात को शुरू हुई बारिश रविवार को सुबह थमी
राजस्थान में किसान पहले पाले से और अब बारिश तथा ओलावृष्टि से हुए तबाह

उदयपुर. राजस्थान में बदले मौसम ने किसानों को खून के आंसू रुला दिए हैं. उदयपुर में हुई जबर्दस्त ओलावृष्टि (Hailstorm) से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से ओलो में (Crops Wasted ) दब गई है. उदयपुर में रविवार को अलसुबह इस कदर ओलो गिरे कि उसने किसानों को रुला डाला. तड़ातड़ हुए ओलों की बारिश के कारण कई जगह तो फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई. इससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया. जबर्दस्त तरीके से गिरे इन ओलों के कारण हाईवे से लेकर गांव की गलियों तक में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.

ओलो की स्पीड देखकर की किसानों को अपने भविष्य का भान हो गया था. लेकिन मन नहीं माना तो ओलावृष्टि और बारिश थमते ही वे खेतों की तरफ दौड़े. वहां के हालात देखकर वे माथा पकड़कर वहीं बैठ गए. पहले फसलों को पाले ने मार डाला था. अब रही सही कसर ओलों ने पूरी कर दी. हालांकि राज्य सरकार ने पाले से खराब हुई फसलों की गिरदावरी के आदेश दे रखे हैं लेकिन उससे पहले ही उदयपुर के किसानों पर प्रकृति ने दूसरा प्रहार कर उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा.

कई पूरे के पूरे खेत पानी में ही समा गए पानी में
ओलावृष्टि थमने के बाद उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा खरबड़िया गांव पहुंचे और किसानों की सुध ली है. उन्होंने कहा कि फसलों की हालात देखकर उन्हें भी दुख है. विधायक मीणा ने उदयपुर जिला कलेक्टर से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. इसी के साथ किसानों का कहना है कि अब फसलें नष्ट हो चुकी है और मुआवजा नहीं मिला तो उनके परिवार को चलाना मुश्किल हो जाएगा. उदयपुर शहर के समीप भलों का गुडा, छोटा गुड़ा और मटुन ग्राम पंचायत के खरबड़िया गांव में कई पूरे के पूरे खेत पानी में ही समा गए हैं.

आपके शहर से (उदयपुर)

  • Dausa News:आभानेरी में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन, महिला पहलवानों ने भी जीता इनाम

    Dausa News:आभानेरी में हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन, महिला पहलवानों ने भी जीता इनाम

  • Government Job: राजस्थान में शिक्षकों के 9712 पदों पर भर्ती, फ्री में करें आवेदन

    Government Job: राजस्थान में शिक्षकों के 9712 पदों पर भर्ती, फ्री में करें आवेदन

  • जमीनी जुड़ाव और बड़े शहरों में रोजगार के लिए पलायन करने वालों के लिए प्रेरणादायक है करौली के राघव

    जमीनी जुड़ाव और बड़े शहरों में रोजगार के लिए पलायन करने वालों के लिए प्रेरणादायक है करौली के राघव

  • CBSE Board Admit Card 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड की तय हो गई है डेट, चेक करें अपडेट

    CBSE Board Admit Card 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड की तय हो गई है डेट, चेक करें अपडेट

  • लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पसंद, PHOTOS

    लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पसंद, PHOTOS

  • Udaipur Weather: उदयपुर शहर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सड़कों पर जमी बर्फ, जानें मौसम का हाल

    Udaipur Weather: उदयपुर शहर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सड़कों पर जमी बर्फ, जानें मौसम का हाल

  • Paliwal Samaj: 300 साल बाद लक्ष्मी नारायण के सातों विग्रह आए एक साथ, झूम उठे लोग, लिया ये संकल्प

    Paliwal Samaj: 300 साल बाद लक्ष्मी नारायण के सातों विग्रह आए एक साथ, झूम उठे लोग, लिया ये संकल्प

  • Rajasthan Weather: उदयपुर में ओलों की चादर, जालोर में 10 घंटे बारिश, तापमान गिरा तो छूटी कंपकंपी

    Rajasthan Weather: उदयपुर में ओलों की चादर, जालोर में 10 घंटे बारिश, तापमान गिरा तो छूटी कंपकंपी

  • Dausa News: बीती देर रात से दौसा जिले में हो रही है बारिश, गेहूं और चने की फसल को होगा फायदा

    Dausa News: बीती देर रात से दौसा जिले में हो रही है बारिश, गेहूं और चने की फसल को होगा फायदा

  • लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS

    लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: बर्थडे पर बनाया 7वां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले भी कर चुके हैं ये 6 बड़े काम, PHOTOS

मार्च में तैयार होनी थी फसल जनवरी में हो गई नष्ट
उदयपुर में शनिवार रात से मावठ की बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने से एक तरफ जहां लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं तो दूसरी ओर किसान माथा पकड़कर बैठे हैं. ओलावृष्टि से खेतों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. किसानों ने गेहूं को अक्टूबर माह में बोया था. यह फसल मार्च तक तैयार होनी थी. उन खेतों में बर्फबारी के बाद अब पानी भी भर गया है. करीब 6 महीने के अथक परिश्रम के बाद गेहूं और जौ की फसलें तैयार होनी थी वह जनवरी में ही नष्ट हो गई.

जालोर में भी बारिश बहा ले गई किसानों के अरमान
उदयपुर जैसे ही हालात जोधपुर संभाग के जालोर जिले के हैं. वहां ओलावृष्टि तो नहीं लेकिन शनिवार रात से रविवार को सुबह तक करीब दस घंटे चली बारिश किसानों के अरमान बहा ले गई. वहां भी किसानों की फसलें बेमौसम की बारिश के पानी में डूब गई. वहीं राजधानी जयपुर में भी रविवार को अल सुबह बारिश होने से फिजां और सर्द हो गई. प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है.

Tags: Rain, Rajasthan news, Udaipur news, Weather Alert

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj