Rajasthan Weather: उदयपुर में ओलों में दब गई फसलें, माथ पकड़कर रो पड़े किसान, कैसे होगा गुजारा?
हाइलाइट्स
उदयपुर जिले में रविवार को सुबह हुई ओलावृष्टि
जालोर में शनिवार रात को शुरू हुई बारिश रविवार को सुबह थमी
राजस्थान में किसान पहले पाले से और अब बारिश तथा ओलावृष्टि से हुए तबाह
उदयपुर. राजस्थान में बदले मौसम ने किसानों को खून के आंसू रुला दिए हैं. उदयपुर में हुई जबर्दस्त ओलावृष्टि (Hailstorm) से किसानों की खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से ओलो में (Crops Wasted ) दब गई है. उदयपुर में रविवार को अलसुबह इस कदर ओलो गिरे कि उसने किसानों को रुला डाला. तड़ातड़ हुए ओलों की बारिश के कारण कई जगह तो फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई. इससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया. जबर्दस्त तरीके से गिरे इन ओलों के कारण हाईवे से लेकर गांव की गलियों तक में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.
ओलो की स्पीड देखकर की किसानों को अपने भविष्य का भान हो गया था. लेकिन मन नहीं माना तो ओलावृष्टि और बारिश थमते ही वे खेतों की तरफ दौड़े. वहां के हालात देखकर वे माथा पकड़कर वहीं बैठ गए. पहले फसलों को पाले ने मार डाला था. अब रही सही कसर ओलों ने पूरी कर दी. हालांकि राज्य सरकार ने पाले से खराब हुई फसलों की गिरदावरी के आदेश दे रखे हैं लेकिन उससे पहले ही उदयपुर के किसानों पर प्रकृति ने दूसरा प्रहार कर उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा.
कई पूरे के पूरे खेत पानी में ही समा गए पानी में
ओलावृष्टि थमने के बाद उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा खरबड़िया गांव पहुंचे और किसानों की सुध ली है. उन्होंने कहा कि फसलों की हालात देखकर उन्हें भी दुख है. विधायक मीणा ने उदयपुर जिला कलेक्टर से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. इसी के साथ किसानों का कहना है कि अब फसलें नष्ट हो चुकी है और मुआवजा नहीं मिला तो उनके परिवार को चलाना मुश्किल हो जाएगा. उदयपुर शहर के समीप भलों का गुडा, छोटा गुड़ा और मटुन ग्राम पंचायत के खरबड़िया गांव में कई पूरे के पूरे खेत पानी में ही समा गए हैं.
आपके शहर से (उदयपुर)
मार्च में तैयार होनी थी फसल जनवरी में हो गई नष्ट
उदयपुर में शनिवार रात से मावठ की बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने से एक तरफ जहां लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं तो दूसरी ओर किसान माथा पकड़कर बैठे हैं. ओलावृष्टि से खेतों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. किसानों ने गेहूं को अक्टूबर माह में बोया था. यह फसल मार्च तक तैयार होनी थी. उन खेतों में बर्फबारी के बाद अब पानी भी भर गया है. करीब 6 महीने के अथक परिश्रम के बाद गेहूं और जौ की फसलें तैयार होनी थी वह जनवरी में ही नष्ट हो गई.
जालोर में भी बारिश बहा ले गई किसानों के अरमान
उदयपुर जैसे ही हालात जोधपुर संभाग के जालोर जिले के हैं. वहां ओलावृष्टि तो नहीं लेकिन शनिवार रात से रविवार को सुबह तक करीब दस घंटे चली बारिश किसानों के अरमान बहा ले गई. वहां भी किसानों की फसलें बेमौसम की बारिश के पानी में डूब गई. वहीं राजधानी जयपुर में भी रविवार को अल सुबह बारिश होने से फिजां और सर्द हो गई. प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rain, Rajasthan news, Udaipur news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 13:36 IST