Rajasthan Weather: जयपुर, उदयपुर, जोधपुर में हल्की बारिश के आसार, कई जिलों में पारा 35 डिग्री के पार

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. इस वजह से तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है. कई जिलों में तापमान 35 डिग्री से पार पहुंच गया है. हालांकि, लगातार हवाएं चलने से कई जिलों का तापमान 35 डिग्री से नीचे भी बना हुआ है. दूसरी ओर, मौसम विभाग ने राजस्थान कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अमृतसर से मणिपुर के बीच ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिसके कारण 10 और 11 अगस्त को भरतपुर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके अतिरिक्त अन्य स्थानो में हालात सामान्य बने रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिले में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के अधिक दर्ज किया गया है. जबकि, अन्य जिलों में इससे कम रहा. अगले 3 दिनों तक प्रदेश की राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भतरपुर, और बीकानेर जिले में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. राज्य के जिलों में तापमान 35 डिग्री के नीचे बना हुआ है. राजधानी जयपुर में 9 अगस्त को दिन का तापमान करीब 33.1 डिग्री दर्ज किया गया, जब्कि बीकानेर में 36.5, श्रीगंगानगर में 36.6 और चूरू में 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा सिरोही जिले में सबसे कम 28.4 डिग्री और डूंगरपुर जिले में 29.7 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक तापमान इसी प्रकार बना रहेगा.
इन जिलों में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए है, जिनमें जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भतरपुर, और बीकानेर जैसे जिले शामिल है. इन जिलों में अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके अलावा जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और भतरपुर में 14 और 15 अगस्त को बारिश की संभावना है, जबकि जोधपुर औऱ बीकानेर में मौसम शुष्क बना रह सकता है.
अमृतसर से मणिपुर के बीच बनी ट्रफ लाइन
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अमृतसर से मणिपुर के बीच ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिसके कारण गुरुवार और शुक्रवार को भरतपुर संभाग और शेखावटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके अतिरिक्त अन्य स्थानो में हालात सामान्य बने रहेंगे.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 12:16 IST