Rajasthan Weather: राजस्थान मौसम ने ली करवट, दौसा-श्रीगंगानगर में बारिश, एक्यूआई में सुधार

दौसा. राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब प्रदेश में दिखने लगा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में पारा गिरने की संभावना है. वहीं अब प्रदेश में बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर प्रदेश के जिलों में देखने को मिला है. शुक्रवार सुबह से दौसा और श्रीगंगानगर जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई. दौसा जिले की बात करें तो यहां आज सुबह से ही मौसम बदला हुआ है. सुबह से जिले के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिला, जिसके बाद सुबह के समय रुक-रुक कर बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धुंध भी छाई रही है. सरहदी जिले श्रीगंगानगर में भी शुक्रवार सुबह को हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि इससे हवा के स्तर में सुधार के साथ ही एक्यूआई 273 पर पहुंच गया. साथ ही अब बारिश के बाद प्रदेश के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
नवंबर की शुरुआत गर्मी से हुई
हर बार नवंबर के पहले पखवाड़े में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगता है, लेकिन इस बार गर्माहट बनी रही. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल 1 से 15 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो कि इस बार 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस से इस बार 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा. प्रदेश में कुछ जिलों की बात छोड़ दे तो कहीं भी गुलाबी ठंडक का अहसास नहीं हुआ है.
दौसा में बारिश से किसानों को राहत
दौसा में हुई बारिश से एक ओर जहां पिछले कुछ दिनों से गुलाबी ठंड का एहसास कर रहे लोगों को नवंबर वाली ठंड का एहसास होने लगा है. साथ ही यह बारिश किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी. किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने खेतों में चने और सरसों की बुवाई कर दी थी, लेकिन सिंचाई के लिए पानी नहीं होने के कारण चना और सरसों सूखने की कगार पर था. आज हुई रिमझिम बारिश से चना और सरसों की फसल को जीवनदान मिलेगा. इस दौरान किसानों ने उम्मीद जताई कि यदि आगामी कुछ दिनों में एक और अच्छी बारिश हो जाए तो फसलों को काफी फायदा होगा.

श्रीगंगानगर में बारिश से हवा में आया सुधार
राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में अल सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाई धुंध के बाद हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. बरसाती पानी में श्रीगंगानगर के आसमान में छाया घना धुआं बह गया और आसमान साफ हो गया. इसके साथ ही श्रीगंगानगर जिले का एक्यूआई भी घटकर 273 पर आ पहुंचा है, जिससे श्रीगंगानगर की आबो-हवा में सुधार हुआ है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिन यदि इसी प्रकार बारिश होती है या हवा चलती है तो आसमान साफ होने के साथ प्रदूषित वातावरण से राहत मिलेगी.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 12:13 IST