Rajasthan Weather: हो जाएं तैयार… फिर बदलने वाला है मौसम, बादल गरजेंगे ही नहीं बरसेंगे भी -IMD – rajasthan-weather-forecast
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से मौसम की फिजां बदलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन बाद दो दिन तक बारिश के आसार जताए हैं. फिलहाल राज्य में मौसम सामान्य बना हुआ है. तापमापी पारा चढ़ जाने से सर्दी का असर अब दिन में ही नहीं बल्कि सुबह और शाम को काफी कम हो गया है. सीकर के फतेहपुर, चूरू और अंता समेत केवल आठ शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. शेष सभी इलाकों में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 फरवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 19 फरवरी जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं 20 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बादल बरस सकते हैं. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर और नागौर में 19 तथा 20 फरवरी को बारिश व वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है.
इनके अलावा करौली और सवाई माधोपुर में 20 फरवरी को बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर और श्रीगंगानगर में 19 फरवरी को बारिश होने के आसार बन रहे हैं. इन जिलों के लिए भी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल आगामी दो दिन यानी आज और कल भी न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं हैं. उसके बाद 21 और 22 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 08:10 IST