Rajasthan Weather Alert: भारी बारिश की चेतावनी, 31 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, मच सकता है हाहाकार

हाइलाइट्स
राजस्थान में जोरदार बारिश का दौर
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर और भरतपुर संभाग में हो सकती भारी बारिश
जयपुर. राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान हो रहा है. आज भी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है. आज प्रदेशभर में कई जगह भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अलर्ट रहें. मौसम विभाग ने शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिले को छोड़कर सभी 31 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही जयपुर और भरतपुर संभाग में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. उसके बाद 1 अगस्त से एक नए परिसंचरण तंत्र बनने जा रहा है. उससे फिर से भारी बारिश के आसार बनेंगे. मौसम विभाग ने शनिवार को भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की प्रबल संभावनाएं जताई हैं. इसके अलावा नए परिसंचरण तंत्र के कारण आगामी 2 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान जयपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश दर्ज गई है. जबकि राजसमंद, बारां, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, भरतपुर और बीकानेर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. इस अवधि में जयपुर कलेक्ट्रेट में 158 एमएम बारिश हुई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा में 84 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
Rajasthan Weather: बारिश से जयपुर फिर डूबा, काम धंधे ठप, चारों तरफ पानी ही पानी से बाढ़ जैसे हालात
जयपुर में चल रहा है आठ घंटे से बारिश का दौर
जयपुर शनिवार से तड़के से लगातार आठ घंटे से बारिश का दौर चल रहा है. इससे राजधानी पूरी तरह से जाम हो गई है. कई जगहों पर जल भराव से भारी नुकसान की सूचना सामने आई हैं. जयपुर में बारिश से बन रहे बाढ़ के हालात को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमें आपदा प्रभावित जगहों पर बचाव कार्य के लिए मैदान में उतर गई हैं. जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
एसडीआरएफ ने कहा इन नंबरों पर दें सूचना
जयपुर में भारी बारिश के हालात को देखते हुए SDRF के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. जयपुर में बिगड़ रहे हालात के लिए सूचना देने के लिए SDRF के हेल्पलाइन नंबर 0141-2759903 हैं. वहीं व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर 8764873114 जारी किए है. SDRF के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने आजमन से अपील की है कि कही भी मुसीबत की स्थिति में इन नंबरों पर तुंरत सूचना देवें. उन्होंने कहा कि SDRF के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 13:37 IST