Rajasthan Weather Alert: भरतपुर-अलवर-धौलपुर में धूल भरी आंधी का अलर्ट, 40KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ ने एक बार फिर राजस्थान के मौसम का मिजाज बदल दिया है. शनिवार को कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले गिरे. बूंदी में अंधड़ से मोबाइल टावर एक घर पर गिर गया. इसके अलावा चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में करीब 50KM स्पीड से आंधी चली. इससे कई जगह टिनशेड उड़ गए और पेड़ गिर गए. जानकारी के अनुसार जालोर में बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम के इस बदलाव से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो, सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक था. इसके अलावा न्यूनतम तापमान नागौर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 08 से 38 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 39.8 डिग्री, अलवर में 40.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.5 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.8 डिग्री, बाड़मेर में 43.9 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, जोधपुर में 41.3 डिग्री, बीकानेर में 43.2 डिग्री, चूरू में 41.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.5 डिग्री और माउंट आबू में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 26.5 डिग्री, अलवर में 23.1 डिग्री, जयपुर में 28.8 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 27.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.6 डिग्री, बाड़मेर 28.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.5 डिग्री, जोधपुर में 28.0 डिग्री, बीकानेर में 29.5 डिग्री, चूरू में 26.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.5 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 से 4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 30 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भार्गो में रात को गर्म हवा चलने की प्रबल संभावना है. विभाग के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैंक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
तापमान में कमी होने से हीट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. विभाग ने आज बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुछ जिलों में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे सकता है.