Rajasthan Weather Alert, IMD Issues Fog Alert In Many Districts In January | Weather Alert: राजस्थान में सर्दी ने दिखाए तेवर, मौसम विभाग ने 5 जनवरी बाद जारी किया शीतलहर का अलर्ट

जयपुरPublished: Dec 31, 2023 10:01:40 am
Weather Alert In Rajasthan: जयपुर में सर्दी ने तेवर दिखा दिए हैं। न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। शनिवार को प्रदेश के अलवर, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कोल्ड डे (शीत दिन) घोषित किए गए।
Weather Alert In Rajasthan: जयपुर में सर्दी ने तेवर दिखा दिए हैं। न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। शनिवार को प्रदेश के अलवर, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कोल्ड डे (शीत दिन) घोषित किए गए। इन शहरोें में न्यूनतम के साथ दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को भी 10 जगहों पर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में नए साल से ही सर्दी जोर पकड़ेगी। उत्तरी और उत्तरी-पूर्वी जिलों के सात जिलों में पांच जनवरी के बाद शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार गंगानगर, हनुमान, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर और भरतपुर में शीतलहर का अलर्ट है।