Rajasthan Weather Alert rain chances again know IMD forecast Back to back 2 western disturbances to be active
हाइलाइट्स
पहला पश्चिमी विक्षोभ 13 और 14 मार्च को सक्रिय होगा
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 16 और 17 मार्च को सक्रिय हो सकता है
राजस्थान में अधिकतम तापमान औसत से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से मौसम (Weather) करवट लेने के मूड में है. मौसम विभाग की मानें तो एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग समेत श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 13 मार्च को दोपहर बाद मध्यम दर्जे के थंडरस्ट्रोम गतिविधियां (Thunderstorm Activities) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में 13-14 मार्च के दौरान दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ही एक-दो स्थानों पर अचानक तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 16 और 17 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य में फिर से थंडरस्ट्रोम गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. वर्तमान में राजस्थान के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किए जा रहा है. रविवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.2 डिग्री (औसत से +2.7 डिग्री अधिक) और फलौदी में 37.2 डिग्री (औसत से +3.9 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया है.
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों में किसान बर्बाद हो गए
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. बीते दिनों राजस्थान में कई बार कई जगह बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो चुकी है. ओलावृष्टि के कारण फसलों को बेजा नुकसान पहुंचा है. बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों में किसान बर्बाद हो गए हैं. कुछ इलाकों में तो किसानों की पूरी की पूरी फसलें नष्ट हो चुकी हैं. सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों में विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किए हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
जोधपुर संभाग के जालोर और बाड़मेर जिले में हुआ सर्वाधिक नुकसान
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुकसान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जालोर और बाड़मेर जिले में हुआ है. वहां फसलें ओलों के नीचे दबकर जमीन पर पसर गई. वहीं कई जगह तेज हवाओं के कारण भी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक आपदा के कारण फसलें नष्ट होने से किसानों की कमर ही टूट गई है. इस बीच सिरोही के माउंट आबू में भी जमकर ओले गिरे. ओलों के कारण माउंट में कश्मीर जैसा माहौल हो गया था. किसानों के अनुसार राम तो रूठ गया है अब राज से उम्मीद है कि वह उन्हें सहारा देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD forecast, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 15:46 IST