Rajasthan Weather Alert: बाड़मेर-फलौदी की गर्मी ने इस बार चूरू को पीछे छोड़ा, हीट स्ट्रोक से 8 और लोगों की मौत – Rajasthan Weather Alert Record breaking heat in Barmer Phalodi Jaisalmer Jodhpur and Churu 8 more people died due to heat stroke
जयपुर. प्रचंड गर्मी के कारण राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है. पश्चिमी राजस्थान के फलौदी में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं जैसलमेर में यह 48.3 और बाड़मेर में तापमान 48.2 डिग्री रहा. बाड़मेर में तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है. राजस्थान में इस बार गर्मी के मामले में बाड़मेर, फलौदी, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और पिलानी ने सर्वाधिक गर्मी के लिए देशभर में चर्चित रहने वाले चूरू को पीछे छोड़ दिया है. हीट स्ट्रोक कारण प्रदेश में आठ और लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के अन्य इलाके भी सूरज के ताप से जबर्दस्त तरीके से तप रहे हैं. हीटवेव ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाधिक गर्म शहर फलौदी रहा. वहां तापमान रिकॉर्ड स्तर पर 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूरे राजस्थान में लू के कारण हीट स्ट्रोक केस बढ़ रहे हैं. खासकर पश्चिमी राजस्थान में हीट स्ट्रोक केसेज में खासी तेजी आई है. शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हीट स्ट्रोक ने आठ और लोगों की जान ले ली. सड़कें और बालू रेत तप रही हैं. इसके चलते बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है. भीषण गर्मी के कारण पूरे प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी जबर्दस्त उछाल आया है. कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2-7 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को दर्ज किया गया तापमान
जोधपुर- 47.6डूंगरपुर- 47.1कोटा- 46.7श्रीगंगानगर- 46.6चित्तौड़गढ़- 46अंता (बारां) 45.6बीकानेर- 45.8भीलवाड़ा- 45.5चूरू- 44.8जयपुर- 42.8
28 मई से गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती हैमौसम विभाग के मुताबिक आगामी 72 घंटों में राजस्थान के दक्षिणी व पश्चिमी भागों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. तापमान में यह बढ़ोतरी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है. आगामी दिनों में हीटवेव का यह दौर दिन के साथ-साथ रात में भी जारी रहेगा. 28 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में और 29 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 07:16 IST