राजस्थान वेदर: राजस्थान में ठंड का कहर! नागौर में 6.2 तो सिरोह में 7.2 डिग्री तापमान, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिज़ाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. पश्चिमी हिस्सों में बन रहे एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के कारण कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य या उससे ऊपर बना हुआ है, जिससे ठंड का असर कम महसूस हो रहा है. वहीं पड़ोसी मध्य प्रदेश में शीतलहर का दौर सक्रिय है, लेकिन राजस्थान में पश्चिमी सतही हवाएं बहने से सर्दी तेज नहीं हो पा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क है, लेकिन उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान में सक्रिय होने जा रहा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों में प्रभाव दिखा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, हवा के पैटर्न में बदलाव और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने पर प्रदेश में सर्दी अचानक बढ़ सकती है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
इधर, मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को राजस्थान के सभी जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा, लेकिन ठंड का प्रभाव लगातार गहराता गया. कई इलाकों में देर रात और तड़के घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई. तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान नागौर में दर्ज हुआ. रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर में औसत आर्द्रता 29 से 71 प्रतिशत के बीच रही, जो बदलते मौसम का संकेत दे रही है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 28.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.6 डिग्री, अलवर में 28.8 डिग्री, जयपुर में 27.5 डिग्री, पिलानी में 30.4 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 27.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.4 डिग्री, बाड़मेर में 32.5 डिग्री, जैसलमेर में 31.2 डिग्री, जोधपुर में 31.0 डिग्री, बीकानेर में 31.2 डिग्री, चूरू में 29.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.7 डिग्री, नागौर में 29.7 डिग्री, जालौर में 30.2 डिग्री, सिरोही में 23.6 डिग्री, करौली में 26.4 डिग्री, दौसा में 29.2 डिग्री और झुंझुनूं में 28.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 10.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.5 डिग्री, अलवर में 9.5 डिग्री, जयपुर में 12.3 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 11.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.0 डिग्री, बाड़मेर में 13.8 डिग्री, जैसलमेर में 13.8 डिग्री, जोधपुर में 10.9 डिग्री, बीकानेर में 12.8 डिग्री, चूरू में 9.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.7 डिग्री, नागौर में 6.2 डिग्री, जालौर में 8.0 डिग्री, सिरोही में 7.2 डिग्री, करोली में 9.9 डिग्री और दौसा में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले 10 दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार
राजस्थान में आगामी दो सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पहले सप्ताह में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा, जबकि दक्षिणी भागों में पूर्वी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, उत्तर राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री कम रहने की संभावना है, जिससे रातों में ठंड का असर बढ़ा रहेगा.
दूसरे सप्ताह में भी अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य के आस-पास रहने का अनुमान है, जबकि दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री नीचे दर्ज हो सकता है. इसके अलावा, दूसरे सप्ताह में उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री कम रहने के आसार हैं, जबकि शेष भागों में यह सामान्य से 1-2 डिग्री कम रह सकता है.



