Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, सीकर-चूरू में शीतलहर का असर, तापमान 7 डिग्री तक गिरा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब यहां भी दिखने लगा है. सर्द हवाओं के कारण राज्य के ज्यादातर जिलों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मंगलवार को सीकर, चूरू, नागौर, अंता (बारा) और दौसा में शीतलहर चली, जिससे लोगों को ठंड का अहसास पहले से ज्यादा हुआ. बीते 24 घंटे के दौरान पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. दिनभर कई जिलों में तेज धूप और साफ आसमान के बावजूद सुबह और शाम के समय सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक सर्दी का यही दौर स्थिर रहेगा. तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. दिन में धूप रहेगी, लेकिन रातें ठंडी होंगी और हल्की शीतलहर का असर जारी रहेगा. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 6.9 डिग्री सेल्सियस डिग्री. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में 29.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 28.5 डिग्री, अलवर में 28.2 डिग्री, जयपुर में 28.8 डिग्री, पिलानी में 31.2 डिग्री, सीकर में 28.0 डिग्री, कोटा में 29.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.0 डिग्री, बाड़मेर में 32.6 डिग्री, जैसलमेर में 31.3 डिग्री, जोधपुर में 30.6 डिग्री, बीकानेर में 31.4 डिग्री, चूरू में 30.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.3 डिग्री, नागौर में 30.2 डिग्री, जालौर में 30.4 डिग्री, सिरोही में 27.8 डिग्री, करौली में27.8 डिग्री, दौसा में 29.5 डिग्री और झुंझुनूं में 28.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.4, अलवर में 10.0 डिग्री, जयपुर में 13.6 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 14.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री, बाड़मेर में 18.1 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में 12.3 डिग्री, बीकानेर में 14.2 डिग्री, चूरू में 9.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.0 डिग्री, नागौर में 8.3 डिग्री, जालौर में 11.4 डिग्री, सिरोही में 8.1 डिग्री, करोली में 10.3 डिग्री और दौसा में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
राजस्थान में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह राज्य का मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. इस कारण टोंक जिले में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं, सीकर जिले में भी अगले पांच दिनों तक ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सुबह-शाम विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम में यह बदलाव खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसलिए गर्म कपड़ों और स्वास्थ्य संबंधी उपायों का ध्यान रखना जरूरी है.



