Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड ने बढ़ाई सिहरन, 15 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, दिन में धूप भी बेअसर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. उत्तरी हवाओं के असर से ठंड के स्तर में बढ़ोतरी होने लगी है. शनिवार को दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इससे दिन में भी सर्दी का एहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद उत्तरी हवाएं चलीं और ठिठुरन बढ़ गई. आने वाले दिनों में सर्दी के स्तर में और भी अधिक बढ़ोतरी होने वाली है.
इस बार पिछली सीजन के मुकाबले अधिक ठंड के आसार हैं. इसका असर अभी से दिखाई देने लगा है. आगामी दिनों में कोहरे के असर में भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट में के अनुसार, शनिवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 24 से 58 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 29.2 डिग्री, अलवर में 28.5 डिग्री, जयपुर में 29.0 डिग्री, पिलानी में 31.5 डिग्री, सीकर में 27.5 डिग्री, कोटा में 28.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.0 डिग्री, बाड़मेर में 33.8 डिग्री, जैसलमेर में 32.4 डिग्री, जोधपुर में 31.3 डिग्री, बीकानेर में 31.3 डिग्री, चूरू में 30.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.1 डिग्री, नागौर में 30.7 डिग्री, जालौर में 31.8 डिग्री, सिरोही में 31.5 डिग्री, करौली में 28.3 डिग्री, दौसा में 29.2 डिग्री और पाली में 29.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 8.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 10.4, अलवर में 8.5 डिग्री, जयपुर में 13.0 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री, सीकर में 7.0 डिग्री, कोटा में 13.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.0 डिग्री, बाड़मेर में 16.5 डिग्री, जैसलमेर में 15.2 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 14.4 डिग्री, चूरू में 9.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.3 डिग्री, डूंगरपुर में 16.4 डिग्री, जालौर में 11.2 डिग्री, सिरोही में 8.1 डिग्री, करोली में 9.0 डिग्री और दौसा में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 11 नवंबर तक तेज सर्दी रहने की संभावना है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा, जिससे रात का तापमान पांच से छह डिग्री के करीब रहेगा. वहीं दिन में धूप भी बेअसर रहेगी. 11 नवंबर के बाद नए सिरे से चक्रवात बनने से मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम शुष्क होने व शेखावाटी एरिया में उत्तरी हवा का दबाव बने रहने से सर्दी बढ़ रही है. रात के समय मौसम खुला रहने से उत्तरी हवा के दबाव के साथ मिट्टी जल्दी ठंडी होने लगती है. इससे ठंडक बढ़ने से तापमान में गिरावट आ रही है.



