Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का रिकॉर्ड टूटना शुरू! कई जिलों में पारा 10° के नीचे, सीकर-टोंक में शीतलहर का रेड अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. राज्य में लगातार सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. नवंबर माह के शुरूआत में ही ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कई जिलों में शीतलहर का असर जारी है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब प्रदेश पर साफ नजर आ रहा है. पहाड़ियों से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं ने सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ा दी है. इससे कई जिले में कोहरे का असर दिखाई देने लगा है. शुक्रवार को अलवर, सीकर, नागौर, बारां के अंता, सिरोही, सीकर के फतेहपुर, करौली, दौसा, लूणकरणसर और झुंझुनूं में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद सर्द हवाएं लगातार चल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य का मौसम स्थिर रहेगा, लेकिन तापमान में हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कई किलो में कोहरे का असर भी दिखाई देगा. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहा. वहीं, ठंड और कोहरे को गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 20 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान के मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 29.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.5 डिग्री, अलवर में 28.4 डिग्री, जयपुर में 28.5 डिग्री, पिलानी में 30.7 डिग्री, सीकर में 27.0 डिग्री, कोटा में 29.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.7 डिग्री, बाड़मेर में 33.4 डिग्री, जैसलमेर में 31.0 डिग्री, जोधपुर में 30.4 डिग्री, बीकानेर में 30.8 डिग्री, चूरू में 29.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.5 डिग्री, नागौर में 30.2 डिग्री, डूंगरपुर में 28.5 डिग्री, जालौर में 29.9 डिग्री, सिरोही में 23.6 डिग्री, करौली में 27.3 डिग्री, दौसा में 28.8 डिग्री और झुंझुनूं में 28.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 10.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6 डिग्री, अलवर में 8.5 डिग्री, जयपुर में 12.6 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री, सीकर में 6.0 डिग्री, कोटा में 13.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.2 डिग्री, बाड़मेर में 15.7 डिग्री, जैसलमेर में 13.0 डिग्री, जोधपुर में 11.1 डिग्री, बीकानेर में 13.0 डिग्री, चूरू में 8.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 10.6 डिग्री, नागौर में 5.8 डिग्री, जालौर में 10.1 डिग्री, सिरोही में 8.0 डिग्री, करोली में 8.7 डिग्री और दौसा में 6.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
सीकर और टोंक में शीतलहर चलने की है संभावना
राजस्थान में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश या बादल छाने के हालात नहीं बनेंगे. न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे सुबह और रात के समय हल्की सर्दी का असर बढ़ेगा. दिन का तापमान सामान्य बना रहेगा और मौसम साफ व शुष्क रहेगा. इसके अलावा 16 नवंबर तक सीकर और टोंक जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. प्रदेश में नवंबर मध्य तक इसी तरह के मौसम के बने रहने के आसार हैं.



