राजस्थान का मौसम: शेखावाटी से जयपुर तक ठंड का प्रकोप, विजिबिलिटी 100 मीटर से कम; 13 जिलों में कोल्डवेव अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर चलने से सर्दी तेज हो गई है. लगातार चल रही शीतलहर के कारण गलन भरी सर्दी और तापमान में गिरावट भी लोगों को परेशान कर रही है. शनिवार को कड़ाके की सर्दी के साथ कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान कहीं-कहीं विजिबिलिटी 60 से 100 मीटर तक दर्ज की गई. इसके अलावा सर्दी के चलते राजस्थान के 13 जिलों में 8 वीं तक के बच्चों की छुट्टी रही. सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया और लोग ऊनी वस्त्रों में लिपटे नजर आए. गलन वाली सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी. सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव देखने को मिला. मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में कोल्डवेव की चेतावनी जारी की है.
तेज सर्दी के बीच कई जिलों में पॉल्यूशन भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने और अगले दो-तीन कोहरा और सर्द हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार के राज्य के जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं शीतदिन व शीतलहर दर्ज की गई है. इसके अलावा राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 3.9 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान के प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 21.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 20.4 डिग्री, अलवर में 20.0 डिग्री, जयपुर में 21.9 डिग्री, पिलानी में 17.2 डिग्री, सीकर में 18.5 डिग्री, कोटा में 20.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.6 डिग्री, बाड़मेर में 22.4 डिग्री, जैसलमेर में 18.4 डिग्री, जालौर में 21.1 डिग्री, जोधपुर में 21.2 डिग्री, माउंट आबू में 16.5 डिग्री, बीकानेर में 16.5 डिग्री, चूरू में 17.0 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.6 डिग्री, नागौर में 19.9 डिग्री, डूंगरपुर में 23.5 डिग्री, जालौर में 21.1 डिग्री, सिरोही में 16.0 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 17.9 डिग्री, करौली में 20.3 डिग्री, दौसा में 21.7 डिग्री और झुंझुनूं में 15.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया गया.
राजस्थान के प्रमुख जिलों में न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 7.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.2 डिग्री, अलवर में 3.6 डिग्री, जयपुर में 7.6 डिग्री, पिलानी में 4.5 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, कोटा में 8.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.6 डिग्री, बाड़मेर में 7.6 डिग्री, जैसलमेर में 4.5 डिग्री, जालौर में 9.1 डिग्री, जोधपुर में 9.3 डिग्री, माउंट आबू में 4.8 डिग्री, फलोदी में 6.2 डिग्री, बीकानेर में 5.8 डिग्री, चूरू में 5.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 3.9 डिग्री, नागौर में 4.2 डिग्री, जालौर में 9.1, सिरोही में 6.1 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 4.4 डिग्री, दौसा में 3.5 डिग्री और झुंझुनूं में 5.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
आगामी एक सप्ताह तक मौसम रहेगा शुष्क
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक सर्दी का असर बने रहने की संभावना है. आगामी दो से तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. शेखावाटी क्षेत्र के साथ-साथ जयपुर और भरतपुर संभाग में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा, जिससे कुछ स्थानों पर तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, राज्य के अधिकांश भागों में अगले एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अगले 2-3 दिन शीतदिन की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं, उत्तरी राजस्थान में आगामी 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट और कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। 11 और 12 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं अतिशीत लहर भी चल सकती है.



