Rajasthan Weather: कूलर भी हुए फेल! 42 डिग्री तापमान ने उड़ाए होश, लू से मचा हाहाकार

Last Updated:April 18, 2025, 17:20 IST
Rajasthan Weather: पाली में भीषण गर्मी ने कहर बरपाया है, तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है. एक गांव में हीट स्ट्रोक से एक दिन में तीन मौतें हुईं. प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाकर लू से बचाव के निर्देश जारी किए हैं.X
पाली में गर्मी से सड़के सूनसान
हेमंत लालवानी/पाली- राजस्थान के पाली जिले में मार्च महीने में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज गर्मी के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
पाली जिले के भांगेसर गांव में एक ही दिन में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. गांव के सरपंच हबीब खान और उप-सरपंच मदनसिंह देवड़ा का दावा है कि इनमें से तीन लोगों की मौत तेज गर्मी और हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है, जबकि एक बुजुर्ग पहले से बीमार थे. हालांकि, सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने गर्मी से मौत की पुष्टि नहीं की है और ना ही हीटवेव की आधिकारिक घोषणा हुई है.
कूलर भी नहीं दे पा रहे राहतपाली में गर्मी इतनी तीव्र हो चुकी है कि अब कूलर और पंखे भी बेअसर हो रहे हैं. लोग कूलर के सामने बैठकर भी पसीना-पसीना हो रहे हैं. पिछले पांच वर्षों की तुलना करें तो तापमान में साफ बढ़ोतरी देखी जा रही है, 2021 में 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री था, जो अब 42 डिग्री तक पहुंच गया है.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा, लोग घरों में कैदपाली शहर के सूरजपोल चौराहे समेत कई इलाकों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है. गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की आशंका है.
लू से बचाव के लिए कंट्रोल रूम की स्थापनापाली जिला प्रशासन ने गर्मी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया है.अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह ने जानकारी दी कि कक्ष संख्या 126 में स्थापित कंट्रोल रूम से लू व हीटवेव से संबंधित सूचनाओं का संकलन किया जाएगा.
कंट्रोल रूम के लिए संपर्क:
प्रभारी अधिकारी: रामदयाल राठौड़ (मुख्य आयोजना अधिकारी)
फोन: 90010-91172, 02932-225380
स्थान: कक्ष संख्या 126, कलेक्ट्रेट पाली
First Published :
April 18, 2025, 17:20 IST
homerajasthan
कूलर भी हुए फेल! 42 डिग्री तापमान ने उड़ाए होश, लू से मचा हाहाकार!