Rajasthan Weather: राजस्थान में मोंथा का असर, 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जानें कब तक मौसम होगा साफ

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां भी चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिला. इसके चलते कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की है, जिससे ठंड बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जोधपुर में भी देर रात बारिश हुई. वहीं, जयपुर में भी बारिश के कारण सर्दी का असर बढ़ गया है. अरब सागर में बने चक्रवात के असर से प्रदेश के 13 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, यह सिस्टम 31 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा. 31 अक्टूबर को कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि 1 नवंबर से प्रदेश में मौसम साफ और सूखा रहेगा तथा दिन का तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बधुवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
राजस्थान के प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 24.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.2 डिग्री, अलवर में 28.8 डिग्री, जयपुर में 26.7 डिग्री, पिलानी में 29.5 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री, कोटा में 23.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 30.6 डिग्री, जैसलमेर में 32.4 डिग्री, जोधपुर में 28.4 डिग्री, बीकानेर में 30.8 डिग्री, चूरू में 30.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 32.5 डिग्री, नागौर में 29.9 डिग्री, जालौर में 26.8 डिग्री, सिरोही में 19.4 डिग्री, करौली में 27.1 डिग्री, दौसा में 27.2 डिग्री और झुंझुनूं में 29.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान के प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 17.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 18.0 डिग्री, अलवर में 17.5 डिग्री, जयपुर में 18.8 डिग्री, पिलानी में 16.4 डिग्री, सीकर में 16.0 डिग्री, कोटा में 18.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.0 डिग्री, बाड़मेर में 20.8 डिग्री, जैसलमेर में 18.8 डिग्री, जोधपुर में 20.0 डिग्री, बीकानेर में 19.8 डिग्री, चूरू में 18.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 17.9 डिग्री, नागौर में 18.6 डिग्री, जालौर में 21.4 डिग्री, सिरोही में 14.7 डिग्री, करौली में 19.1 डिग्री, दौसा में 18.7 डिग्री और झुंझुनूं में 18.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
प्रदेश के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर, कोटा संभाग और आस-पास के जिलों में आगामी 4-5 दिन बादल छाए रहने व हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, जबकि अन्य हिस्सों में 31 अक्टूबर से अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश के असर से तापमान में 5 से 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों में आज भी कहीं-कहीं वर्षा संभव है. विभाग के अनुसार 1 नवंबर से पूरी तरीके से पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान से खत्म हो जाएगा. बारिश की गतिविधियों में कमी के बाद राजस्थान में सर्दी के स्तर में बढ़ोतरी होगी.
 


