Rajasthan Weather Forecast For Today 15 June 2021 – राजस्थान में बदल रहा मौसम का मिजाज, 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

राजधानी समेत प्रदेशभर में प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय होने से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिन भी जयपुर समेत अन्य जगहों पर तेज हवाओं के साथ मेघ मेहरबान हुए।
प्रदेश के 24 जिलों में तेज हवा, मेघगर्जन के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट विभाग ने जारी किया हैं। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, करौली, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा के साथ पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, पाली और जैसलमेर में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ तेज हवा और बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में यहां हुई प्री-मानसून की जोरदार बारिश, जानें कब होगी अच्छी बरसात
प्रमुख जगहों का तापमान
बीते दिन सोमवार को प्रदेश में दिन का सबसे अधिक पारा बूंदी का 43.5, पाली का 41.6, करौली का 40.4, गंगानगर का 39.4, जेसलमेर का 39.7, कोटा का 41.9, जयपुर का 38.2, भीलवाडा का 39.3, पिलानी का 40.5, अलवर का 39.2, अजमेर का 38, बाडमेर का 40.5 भीलवाडा का 39.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
राजस्थान में यहां हुई एक घंटे तक झमाझम बारिश, जयपुर में बदला मौसम का मिजाज
यहां मेघ हुए मेहरबान
बीते 24 घंटे में वनस्थली में 1.1, जयपुर में 13.4,कोटा में 9.4, बूंदी में 2, चूरू में 4.5, धौलपुर में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।