Rajasthan
Rajasthan Weather Forecast IMD alert heavy rain in Rajasthan till July 25 | IMD Rain Forecast : बंगाल की खाड़ी में लगातार बन रहे सिस्टम, 25 जुलाई तक जमकर होगी बारिश

जयपुरPublished: Jul 17, 2023 08:52:00 pm
IMD Rain Forecast Rajasthan : राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है। खासकर हाड़ौती अंचल में भारी बरसात का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार सुबह कोटा बैराज के चार गेट खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
IMD Rain Forecast Rajasthan : राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है। खासकर हाड़ौती अंचल में भारी बरसात का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार सुबह कोटा बैराज के चार गेट खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बारिश के चलते सब्जीमंडी, इन्द्रा मार्केट समेत कई इलाकों में दो-दो फीट तक पानी भर गया। झालावाड़ जिले के छापी बांध के कैचमेंट क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से बांध में जलस्तर बढ़ने से 4 गेट दो- दो मीटर ऊंचाई तक खोलकर 5094 क्यूसेक जल छोड़ा गया।