Rajasthan Weather Forecast Today Latest Update – राजस्थान मौसमः कई जिलों में तेज अंधड़-बारिश, श्रीगंगानगर में पारा 47.3 डिग्री

प्रदेश नौतपा शुरू होने के बाद से भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिले लू की चपेट में रहे।
जयपुर। प्रदेश नौतपा शुरू होने के बाद से भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी राजस्थान के कई जिले लू की चपेट में रहे। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर व चुरू में रेकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया। वहीं सूर्य देव ने आग उगल कर लोगों का जीना मुहाल कर दिया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। पाली, गंगानगर, बीकानेर व फलौदी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर दर्ज हुआ। से अधिक रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सिस रहा। वहीं चुरू में 46.6 और बीकानेर में 46.4 डिग्री तापमान रहा। वहीं जयपुर, सीकर, अजमेर सहित कुछ अन्य जिलों में दोपहर तक तेज गर्मी के बाद शाम के समय आंधी व बारिश हुई।
मौसम विभाग के निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार अगले 24 घंटे तक पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी रहेगी। पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश या अंधड आ सकता है। 30 मई को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम पलटेगा। जिसका असर बीकानेर, जयपुर और भरतपुर और अजमेर संभाग में होगा। तीस, 31 मई और एक जून तक बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
29 मई – अलवर, बासंवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झुंझुनू, प्रतापगढ़, सीकर में एक दो स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बरसात का यलो अलर्ट। वहीं चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में एक दो स्थानों पर धूल भरी आंधी का यलो अलर्ट।
30 मई से 1 जून तक – अलवर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना। वहीं बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने का यलो अलर्ट।