Rajasthan Weather Forecast : Weather patterns will change in Rajasthan, Rain Alert | Weather Forecast : राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर आया अलर्ट
जयपुरPublished: Dec 26, 2023 08:18:24 pm
Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में साल के आखिरी दिन मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। वहीं, नए साल में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी।
Rajasthan Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में साल के आखिरी दिन मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। वहीं, नए साल में सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। प्रदेश में 30 दिसम्बर तक मौसम शुष्क रहेगा। 31 दिसम्बर से प्रदेश के जयपुर, जोधपुर,कोटा, उदयपुर संभाग सहित अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ जाएगी। प्रदेश में जनवरी 2024 के पहले ही दिन गिरने से सर्दी बढ़ सकती है।