Rajasthan Weather: सीकर में सर्दी का हैट्रिक, चौथे दिन भी पारा माइनस में रहा, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
सीकर:- उत्तरी-पूर्वी हवा का दबाव बने रहने से राजस्थान के सीकर जिले में लगातार चौथे दिन पारा माइनस में रहा. सीकर के फतेहपुर में शुक्रवार सुबह तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान माइनस में रहने के कारण धूप भी बेअसर रही. मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में यह पहला मौका है, जब तापमान इतना नीचे आया है. इसके अलावा फतेहपुर, चूरू में तेज ठंड के कारण बर्फ जमने का सिलसिला जारी है. विभाग ने आज 6 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
चूरू में जमी बर्फचूरू में भी शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. शनिवार सुबह भी कड़ाके की ठंड रही. बर्तनों में रखा पानी जम गया और खेतों में ओस की बूंदें बर्फ जैसी दिखाई दी. पक्षियों के लिए भरे गए पानी के परिंडो में सुबह बर्फ जम गई. शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया.
झुंझुनू में भी कड़ाके की सर्दीझुंझुनू में शीतलहर का असर कम होने से चार दिन बाद यहां के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पर शुक्रवार को दिन में हवा का असर कम रहा और धूप में तेजी रही. जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, सर्द हवाओं से शेखावाटी के अधिकांश हिस्सों में तेज सर्दी की संभावना है. हालांकि दो दिन तक उत्तरी पूर्वी हवा चलने के साथ धूप निकलेगी, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को सीकर का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं चूरू का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा और झुंझुनू का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- सर्दी के मौसम में आपका बगीचा हो कर सकता है खराब, अपनाए यह आसान टिप्स, इन बातों का रखें ध्यान
IMD का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 15 दिसंबर से ठंड के तेवर थोड़े ढीले हो सकते हैं. उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस आने से उत्तरी हवा का प्रभाव कम हो रहा है. इसके चलते अगले 15 से 19 दिसंबर तक प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी भी होगी. विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू के अलावा आज अजमेर,करौली, कोटा, और हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 10:45 IST